Faridabad News, 27 May 2021 : माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बड़े पैमाने पर कोविड टीकाकरण के आह्वान तथा आर.के. सिंह, माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) (विद्युत और नई एवं नवीकरणीय ऊर्जा) और राज्य मंत्री (कौशल विकास और उद्यमिता), भारत सरकार के निर्देशानुसार एनएचपीसी द्वारा 27 मई 2021 को एनएचपीसी निगम मुख्यालय, फरीदाबाद में कोविड-19 जांच तथा कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।इसटीकाकरण शिविर के दौरान कुल 63 एनएचपीसी कमिकों व उनके परिवार के सदस्यों (45से 60की उम्र के बीच) को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खुराक दी गई।इस शिविर का कांट्रैक्ट स्टाफ एवं एनएचपीसी के सुरक्षाकार्मिकों द्वारा भी लाभ उठाया गया। इस शिविर में आरसी-पीसीआर जांच मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, फरीदाबाद के सौजन्य से किया गया तथा टीकाकरणईएसआईडिस्पेन्सरी, फ़रीदाबाद के सौजन्य से किया गया। इस कोविड जांच व टीकाकरण शिविर को पूरी सुरक्षा, निर्धारित सावधानियों और दिशानिर्देशों के अनुरूप सम्पन्न किया गया।