Faridabad News : एनएचपीसी के निगम मुख्यालय, फरीदाबाद में दिनांक 30.09.2022 को हिन्दी पखवाड़ा 2022 का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। श्री आर. पी. गोयल,निदेशक (वित्त),एनएचपीसी समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे।समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि तथा एनएचपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर श्री आर. पी. गोयल, निदेशक (वित्त), एनएचपीसी ने राजभाषा हिन्दी केप्रगामी प्रयोग को बढ़ावा देने लिए सभी को सामूहिक स्तर पर प्रयास करने और कार्यालयीन कार्यों को हिन्दी में ही करने की अपील की। साथ ही उन्होंने निगम में प्रभावी तरीके से राजभाषा कार्यान्वयन हेतु सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी।
इस अवसर पर हिन्दी पखवाड़ा 2022 केअंतर्गत आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों कोश्री आर. पी. गोयल, निदेशक (वित्त), एनएचपीसी द्वारा पुरस्कृत किया गया।ज्ञात है कि 14 सितंबर,2022 को सूरत, गुजरात में हिंदी दिवस समारोह में एनएचपीसी को गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए राजभाषा कीर्ति पुरस्कार योजना के अंतर्गत ‘क’ क्षेत्र में द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया है। निदेशक (वित्त) ने विजेताओं को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी और आगे भी पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ राजभाषा में काम करना जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
एनएचपीसी द्वारा निगम मुख्यालय तथा अपने सभीपावर स्टेशनों, परियोजनाओं,क्षेत्रीय कार्यालयों एवं इकाइयों में दिनांक 14 से 29 सितंबर, 2022 तक हिन्दी पखवाड़े का आयोजन किया गया। पखवाड़े के दौरान निगम मुख्यालय में हिन्दी प्रश्नोत्तरी,नोटिंग/ड्राफ्टिंग,शब्दावली व अनुवाद, सुलेख/श्रुतलेख, काव्य पाठप्रतियोगिताओं और पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गयाजिसमें बड़े पैमाने पर कार्मिकों ने भाग लिया।