Faridabad News : भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी और भारत सरकार का एक ‘मिनिरत्न’ श्रेणी-I का उपक्रम एनएचपीसी ने अपने कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत 13 अप्रैल 2018 को बी. के. सिविल अस्पताल, फरीदाबाद को 5 एम्बुलेन्स प्रदान किए। हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इन एम्बुलेन्स को हरी झंडी दिखाई। एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री बलराज जोशी ने डॉ. गुलशन अरोडा, सिविल सर्जन, फरीदाबाद को एम्बुलेन्स की चाबी प्रदान की। इस अवसर पर एनएचपीसी के निदेशक (परियोजनाएं) श्री रतीश कुमार, निदेशक (कार्मिक) श्री एन. के. जैन एवं निदेशक (वित्त) श्री एम. के. मित्तल भी उपस्थित थे।
एनएचपीसी द्वारा निगम मुख्यालय, फरीदाबाद और पावर स्टेशनों व परियोजनाओं के आसपास अनेक सराहनीय कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।