निर्जला एकादशी पर जगह-जगह लगी पानी की छबील

0
952
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 13 June 2019 : निर्जला एकादशी पर जगह-जगह मीठे पानी की छबील लगाकर लोगों ने मीठा शरबत वितरित किया और भीषण तपती गर्मी में लोगों की प्यास बुझाई। एसजीएम नगर पी ब्लॉक में बिजेन्द्र शर्मा, महेन्द्र, पं. रघुनाथ शर्मा, सुनील रावत, रजनीश, निखिल आदि ने मिलकर 22 फीट रोड पर मीठे पानी की छबील लगाई और लोगों को शरबत पिलाया। इसके अलावा आदर्श कॉलोनी में प्रधान जमील खान ने अपने साथियों आर बी सिंह, सागर कश्यप, विजय, राजेश आदि ने भी हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे का संदेश देते हुए मीठे पानी की छबील लगाई और तपती गर्मी में लोगों को ठंडा एवं मीठा पानी पिलाया। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी से इंसान की जान आफत में आ रही है। ऐसे में निर्जला एकादशी पर जल का दान करना धार्मिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण माना गया है। इसके साथ ही नियमित प्याऊ लगाकर या फिर छबील लगाकर यह पुण्य कर्म किया जा सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here