आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने लगाई निर्जला एकादशी पर छबील

0
1869
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 13 June 2019 :  निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने एन.एच.3 स्थित कार्यालय पर मीठे पानी की छबील लगाकर लोगों को तपती धूप में पानी पिलाया। इस अवसर पर सैंकड़ों लोगों ने रुक-रुककर शरबत का पानी पिया। धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि हिन्दू धर्म में निर्जला एकादशी का बहुत बड़ा महत्व है। इस दिन मीठे पानी की छबील लगाकर लोगों को पानी पिलाना और खरबूजा बांटना पुण्य का काम है। तपती धूप और गर्मी के मौसम में लोागों की प्यार बुझाने से बेहतर पुण्य का काम कुछ नहीं है। इससे जहां लोगों की पानी की प्यास बुझती है, वहीं मीठे पानी से शरीर में ग्लूकोस का स्तर बना रहता है शरीर में ताजगी आती है। उन्होंने कहा कि पानी पिलाने के पुण्य कार्य से जहां पानी पीने वालों को राहत मिलती है, उतनी ही राहत पानी पिलाने वालों को भी मिलती है। निर्जला एकादशी के दिन व्रत रखकर दूसरों को शरबत बांटना और फल वितरित करने से मनुष्य पुण्य का भागीदार बनती है। सिर्फ निर्जला एकादशी का व्रत कर लेने से अधिकमास की दो एकादशियों सहित साल की 25 एकादशी व्रत का फल मिलता है। जहाँ साल भर की अन्य एकादशी व्रत में आहार संयम का महत्त्व है। वहीं निर्जला एकादशी के दिन आहार के साथ ही जल का संयम भी ज़रूरी है। यह व्रत मन को संयम सिखाता है और शरीर को नई ऊर्जा देता है। यह व्रत पुरुष और महिलाओं दोनों द्वारा किया जा सकता है। इस अवसर पर उनके साथ राजकमार, निरंकार सिंह, जमील खान, सोहनराज सुबेदार, जोगिंदर चंदीला, सोनू, माधव झा, मुकेश, सोनल भाटिया, दीपक भाटिया, तेजेन्द्र सिंह बिट्टू, सुनील ग्रोवर, विजय गुर्जर, राजूद्दीन, राजेश आदि ने जल वितरण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here