February 21, 2025

निसान ने भारत में लॉन्च की नई किक्स

0
risn
Spread the love
Faridabad News, 24 Jan 2019 : निसान इंडिया ने अपने बहुप्रतीक्षित इंटेलीजेंट एसयूवी -नई किक्स को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी के चेन्नई में ओरागदम स्थित प्लांट में निर्मित नई निसान किक्स ग्राहकों के लिए लेकर आयी है प्रीमियम अहसास, अधिक स्पेशियस इंटीरियर और स्टाइलिश एक्सटीरियर। अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फीचर्स के साथ ड्राइव इनोवेशन और कम्फर्ट दिलाने वाली नई निसान किक्स देशभर में 9,55,000 रु की कीमत पर उपलब्ध है। निसान की सभी डीलरशिप्स पर आज से इसकी डिलीवरी शुरू हो रही है।
लॉन्च के मौके पर पेमैन कारगर, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट, निसान मोटर कंपनी लिमिटेड, चेयरमैन – मैनेजमेंट कमेटी (अफ्रीका, मिडल ईस्ट और भारत) ने कहा, ‘नई निसान किक्स भारत में हमारे ग्राहकों के लिए निसान के ग्लोबल प्रोडक्ट्स तथा टैक्नोलॉजी उपलब्ध कराने के हमारे जज़्बे और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। भारत में हमारी आर एंड डी डिजाइन टीमों ने जापान, अमरीका तथा ब्राजील स्थित हमारी टीमों के साथ मिलकर इसे तैयार किया है। नई निसान किक्स के मूल में निसान इंटेलीजेंट मोबिलिटी है। यह पहले से कहीं ज्यादा टिकाऊ और अधिक स्पेशियस है तथा निसान की ग्लोबल एसयूवी लीडरशिप पर आधारित है। साथ ही, इसमें सेफ्टी, स्टाइल, स्पेशियसनैस और इंटेलीजेंस जैसी खूबियों का भी समावेश किया गया है।”
थॉमस कुहेल, प्रेसीडेंट, निसान इंडिया ऑपरेशंस ने कहा, ‘नई निसान किक्स को लेकर हमारे ग्राहकों के मन में काफी जिज्ञासा और रोमांच का भाव है। यह संपूर्ण वाहन पैकेज दिलाने वाला पैकेज है जिसमें इंटेलीजेंट टैक्नोलॉजी, अपनी श्रेणी में अव्वल प्रीमियम-नैस, ओनरशिप की इंटेलीजेंट च्वॉइस, पर्सनलाइज़ेशन जैसे गुण भी हैं। इसका मेंटीनेंस पैकेज अपनी श्रेणी में सर्वोत्तम है जो ग्राहकों को झंझट रहित ओनरशिप अनुभव दिलाता है। हमें यकीन है कि इसका प्रोग्रेसिव एसयूवी डिजाइन और एडवांस टैक्नोलॉजी तथा अपनी श्रेणी में अन्य कई खूबियां नई निसान किक्स को भारत में प्रतिस्पर्धी एसयूवी सैग्मेंट में अलग पहचान दिलाएंगी।”

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *