सीवर मैन कर्मचारियों की हड़ताल के कारण एनआईटी 3 के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर

0
940
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 04 Sep 2019 : बडखल विधानसभा के अंतर्गत एन आई टी न. 3 के लोग इन दिनों नारकीय जीवन जीने को मजबूर है, कारण नगर-निगम के सीवर लाइन में काम करने वाले कर्मचारियों की हड़ताल,यह कोई पहला वाक्य नहीं हैं कर्मचारियों की हड़ताल का,गत दिनों भी कर्मचारी संघ की और से हड़ताल की गई थी,जिसे समाप्त हुए कुछ समय ही बीता है और अब सीवर मैन कर्मचारियों की हड़ताल जारी है जिससे शहर की जनता त्रस्त है, 3न.के रहने वाले लोगों ने बताया कि एक तो बारिश का मौसम और उपर से ये हड़ताल, जगह-जगह सीवर का पानी जमा है जिसके बदबू से बुरा हाल है और इस गंदे पानी में मच्छर पनप रहे है जो शहर की जनता को बीमारी की चपेट में ले रही हैं,और वैसे भी इस मौसम में कई प्रकार की बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता हैं, मगर ना ही प्रशासन उनकी सुनता है और ना ही कोई जनप्रतिनिधि,ऐसे में शहर की जनता अपनी फरियाद लेकर कंहा जाए| जब 3न.के लोगों ने सीवर मैन कर्मचारियों के प्रधान सुभाष फेंटमार से फोन पर बात की तो उनका कहना था कि जब तक उनकी मांगे पूरी नही होती तब तक वह सीवर की लाइन नहीं खोलेंगें, इससे यह मालुम होता हैं कि सीवर मैन कर्मचारियों ने जानबूझकर सीवर की लाइन बंद की हुई हैं, दूसरी और निगम का कौई भी अधिकारी इस पर जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है, जिससे 3न.की जनता प्रशासन और जनप्रतिनिधि को कौस रही हैं, यंहा के लोगों ने बताया कि स्थानीय विधायिका को भी इस बात से अवगत करा चुके हैं परन्तु विधायिका के भी कान पर जूं तक नहीं रैगी, लोगों का कहना है कि शहर की जनता आने वाले चुनाव में उन्हे सबक सिखा कर रहेगी, इसके अलावा 3न.निवासियों ने कहा कि वे सभी मिलकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से सीमा त्रिखां को विधानसभा की टिकट ना देने की गुहार लगाऐंगें, 3न.के लोगों ने कहा कि वे आने वाले समय में वे बीके चौक पर बडा़ प्रदर्शन करेंगे,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here