रक्त दान से बड़ा कोई दान नहीं : दीपक गुप्ता

0
1240
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 30 Sep 2020 : जिला सत्र एवं न्यायाधीश दीपक गुप्ता ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कोई दान नहीं। हम इस एक यूनिट रक्तदान के जरिए किसी व्यक्ति को जीवनदान प्रदान करते हैं। इसलिए हम रक्तदाता को सच्चा समाज भी कह सकते हैं। वह जिला न्यायालय परिसर मे अधिवक्ताओं के क्रिएटिव लॉयर्स फ्रंट व जिला रेड-क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित रक्तदान शिविर में संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव मंगलेश कुमार चौबे ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सरल न्याय उपलब्ध करवाने के साथ रक्तदान जैसे कार्यो के माध्यम से समाज के हित के कार्यों में इसी प्रकार बढ़-चढक़र सदैव प्रतिभागीता करता रहेगा। इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं के सहयोग से 91 रक्तदाताओं द्वारा अपना रक्तदान किया गया। इन रक्तदाताओ में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ वीरेंद्र प्रसाद, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश गर्ग, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र मलिक, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संदीप चौहान ने स्वयं रक्तदान देकर उपस्थित लोगों को रक्तदान के लिये प्रेरित किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के चेयरमैन दीपक गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता संजीव चौधरी, सचिव नरेंद्र पाराशर, रविन्द्र गुप्ता, दीपशिखा भारद्वाज, निधि, संजय गुप्ता, अर्चना गोयल , मीनाक्षी, आंचल, संदीप पाराशर , सतवीर शर्मा एडवोकेट, लकी सिंगला रामवीर तंवर एडवोकेट, राजेंद्र गौतम, आशा अरोड़ा,निबराश अहमद, आशीष, प्रमोद मनोचा, परशु राम, शिव कुमार एडवोकेट विशेष रूप से उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here