February 21, 2025

रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं : यादवेंद्र सिंह संधू

0
201
Spread the love

Faridabad News, 22 April 2020 : शहीद भगत सिंह बिग्रेड व रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी ने अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर एनएच-5 के मुख्य बाजार में रक्तदान शिविर लगाया। इस मौके पर शहीद भगत सिंह बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादवेन्द्र सिंह सन्धु,जितेश पाराशर(बिल्ला पहलवान),राकेश शर्मा,रणजीत सिंह बेदी,उमेश कुमार जबकि रोटरी क्लब की तरफ से रोटेरियन जसबीर सिंह,सुनील मंगला उपस्थित थे। इस मौके पर मास्क पहनकर आने वालों को ही रक्त देने के अनुमति दी गई और सोशल डिस्टैंस का खास ध्यान रखा गया। इस अवसर पर यादवेन्द्र सिंह सन्धु ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं है जिसके माध्यम से कई जिन्दगीयां बचाई जा सकती है। इससे बड़ा और कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता। उन्होनें कहा कि इस समय भारत सहित पूरा विश्व की मानव जाति पर बहुत बड़ी विपदा आई हुई है जिसका नाम है कोरोना वायरस। ऐसे में हमे केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई गाईडलांइस का पूरी तरह पालन करना है ताकि इस बिमारी को भगाया जा सके। इस अवसर पर रोटेरियन जसबीर सिंह और सुनील मंगला ने कहा कि हमें तीन महीने में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होनें कहा कि कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए हमें मिलकर लडऩा है और ज्यादा से ज्यादा घर पर ही रहना है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *