Faridabad News, 19 July 2020 : जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता व न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के निर्देशानुसार पैनल अधिवक्ता संजय गुप्ता द्वारा रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.)ने आज अजरोंदाँ चौक पर सुबह-सुबह लोगों को मास्क के बारे में एवं सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी और काफी लोगों को मास्क भी बांटे।
रोड सेफ़्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) से बिजेंद्र सिंह सैनी ने लोगों को समझाया की जैसे इस कोविड-19 की महामारी में मास्क पहनना बहुत जरूरी है नहीं तो आप ख़ुद अपने व अपने परिवार को कोविड-19 जैसे ख़तरे मे डॉल सकते हो।
पहले करे अपनी रक्षा तभी होगी परिवार की सुरक्षा आप ये पुलिस के डर से नहीं अपने परिवार की सोच कर लगाए उसी तरह सड़क पर बाइक एवं स्कूटी पर हेलमेट लगाना बहुत जरूरी है कार के अंदर हमेशा दोनों को सीट बेल्ट लगाना है बहुत ही जरूरी है क्योंकि हम सभी का जीवन बहुत अनमोल है इसलिए हमेशा ट्रैफिक के नियमों का पालन करें सभी सोशल डिसटेंसी का पालन करते रहे ना शौक ना मजबूरी कोविड -19 में मास्क लगाना हो गया बहुत ज़रूरी। मास्क ना लगाने पर 500रुपए का जुर्माना हैं। हेलमेट एवं सीट बेल्ट ना लगाने पर ₹1000 का जुर्माना है। इसलिए मास्क एवं हेलमेट, सीट बेल्ट हमेशा लगा कर चले पुलिस के जुर्माने से बचें पुलिस एवं प्रशासन का हमेशा सहयोग दें क्योंकि वही आपके दुख सुख के साथी है। इस मोके पर रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन (रजि.)से सरदार देवेंद्र सिंह, सौरव बिंदल विजेंद्र सिंह सैनी, अन्य लोग शामिल हुए।