अबकी बार बसपा के सहयोग के बिना नहीं बनेगी हरियाणा में किसी की सरकार: सुनील कन्डैरा

0
1282
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : देश में जबसे भाजपा सरकार बनी है तबसे दलित व मुस्लमानों में भय का वातावरण(माहौल) बन गया है तथा दलित व मुस्लमान अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। उक्त विचार बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता भाई सुनील कुमार कन्डेरा ने यहां प्रैस को जारी एक विज्ञप्ति में कही। उन्होनें भाजपा सरकार को इसका जिम्मेवार मानते हुए कहा कि दिन प्रतिदिन दलितों व मुस्लमानों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है जिसको रोकने में भाजपा सरकार शून्य साबित हुई है। हरियाणा में खटटर सरकार का प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं है। सरकारी विभागों में भ्रष्ट्राचार चरम सीमा पर है, आम आदमी त्राहि त्राहि कर रहा है तथा विपक्ष कहीं नजर नहीं आ रहा जिसकों देखकर हरियाणा की जनता का लगातार रूझान बसपा की तरफ बढ़ता जा रहा है। भाई सुनील कन्डैरा ने कहा कि इस बार बसपा 36 बिरादरी व विकास के नाम हरियाणा में विधानसभा चुनाव लडऩे की पूरी तैयारी कर चुकी है,क्योकि भाजपा का विकास अंधा हो गया है जिसे दलित और मुस्लमानों पर अत्याचार उत्पीडऩ करने पर ध्यान आर्कषित करने पर लगा है। उन्होनें कहा कि हरियाणा सरकार जहां आरक्षण,गाय,हिन्दू के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है वहीं सरकारी महकमें के कर्मचारियों की समस्याओं की अनदेखी कर रही है,जिससे सरकारी कर्मचारी भी नया राजनीतिक विकल्प तलाशने में लगा है। बसपा प्रवक्त भाई सुनील कन्डैरा ने पार्टी का स्टेन्ड क्लीयिर करते हुए कहा कि बहन कु.मायावती इस बार हरियाणा में आमजन व सभी वर्ग तथा जनहितैषी सरकार बनाने के लिए हरियाणा को प्राथमिकता देगी जिसकी शुरूआत जल्द ही हरियाणा में एक विशाल जनसभा करके करेगी। उन्होनें कहा कि जो लोग बसपा छोडक़र दूसरी पार्टियो में जाने का ढ़ोग कर रहे है वो बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर की विचारधारा के विरोधी है,ऐसे लोगों का कोई जमीर नहीं है पार्टी ऐसे लोगों को सिवाय गददार के कुछ नहीं कहेगी। क्येाकि ऐसे लोगों का स्वंय कोई राजनीतिक,सामाजिक स्टेन्ड नहीं है तथा इस बार हरियाणा में बगैर बसपा के सहयोग के कोई सत्ता मेें नहीं आ सकता ये जनता के साथ बसपा का वायदा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here