राजकीय महिला बहु तकनीकी संस्थान की छात्राओं से एनओसीएन इंडिया के अधिकारियों ने मुलाकात की

0
477
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 11 जनवरी। राजकीय महिला बहु तकनीकी संस्थान में आज एनओसीएन, यूके के इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मिस्टर ग्राहम हास्टिग इवांस, एनओसीएन एंबेसडर मिसेज मेगी हास्टिंग इवांस, एन ओ सी एन के इंडिया हेड श्री सुनील अबरोल ने इंटरनेशनल डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के लिए सिलेक्टेड छात्राओं से व इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के स्टाफ से मुलाकात की। प्रधानाचार्य श्रीमती मीनू वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने आए हुए अतिथियों का शॉल और मोमेंटो देकर स्वागत किया। इस अंतरराष्ट्रीय डिप्लोमा के अंतर्गत छात्राओं को 5 माड्यूल्स की पढ़ाई ऑनलाइन करनी होगी और इसे करने के बाद उन्हें विदेश में उच्च शिक्षा एवं रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। ओ आई इलेक्ट्रॉनिक्स श्रीमती प्रीति भंडारी ने इस कोर्स के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। श्री सुनील अब्रॉल ने छात्राओं को बताया कि इस कोर्स का उद्देश्य छात्राओं में मूल्यों का विकास करना है और साथ ही यह कोर्स करने के बाद उनके सैलेरी पैकेजेस में भी इजाफा होगा। इस कार्यक्रम में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर पदम सिंह, नीलम राठी, शालिनी गर्ग, संदीप कुमार, पूनम वर्मा, पंजाब सिंह, मनिता रानी, सुमित्रा सांगवान अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here