ब्लाक स्तर पर पोषाहार सप्ताह मनाया गया

0
1488
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 9 Sep 2018 : ब्लाक फरीदाबाद (शहरी) द्वारा ब्लाक स्तर पर पोषाहार सप्ताह मनाया गया। जिसमें सराय, फरीदाबाद शहरी में क्षेत्र की चौपाल में यह कार्यक्रम किया गया जिसकी अध्यक्षता ब्लाक की बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती मीरा ने की। सभी सुपरवाईजर ने भी भाग लिया। कार्यकर्ता एवं एरिया की महिलाओ ने इसको सफल करने के लिए कार्यक्रम में बढ़चढ कर शिरकत की। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा कम कीमत पर बनने वाली रैस्पी की प्रदर्शनी लगायी गयी एवं स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली कार्यकर्ताओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीडीपीओ श्रीमती मीरा ने सभी महिलाओं को पौषिक आहार के विषय में जानकारी दी व आयी महिलाओं का आभार जताया। इस जानकारी को जन जन तक पहुंचाने का सभी से आग्रह व अपील की गयी। इस अवसर पर पौषाहार पर शपथ दिलवाई गयी व पोषाहार माह के दौरान इस प्रकार की गतिविधियों को समय समय पर करते रहने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में सभी आयी हुई महिलाओं को जल पान कराया गया।सभी आई मलिाओं केा जल पान की सुविधा भी गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here