अब सी.एस.सी सेंटरों पर भरें जाएंगे पीएम फसल बीमा योजना के फार्म : अंजू शर्मा

0
1021
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 July 2020 : सरकार की ओर से किसानों की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री बीमा योजना के फार्म सभी सीएससी सेंटर पर भरने की शुरूआत की गई है। अब किसानों को अपनी फसल का बीमा करवाने के लिए बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके लिए अब किसान गांव में या अपने नजदीकी सी.एस.सी. सेंटर के माध्यम से फसलों का बीमा करवा सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अभी तक अधिकतर बैंक किसानों का बीमा करते थे, जिससे कुछ किसान ही इस योजना का लाभ ले पाते थे, लेकिन अब गांव दर गांव में खुले सी.एस.सी. सेंटर पर इस लाभकारी योजना का लाभ देने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। भारत सरकार से अधिकार मिलने के बाद बैंक से गणन लोन वाले किसानों को बड़ी सुविधा मिली है। जो लोग बैंकों में भारी भीड़ के कारण चक्कर लगाकर परेशान होने के बावजूद फसल बीमा योजना का लाभ नहीं ले पा रहे थे। ऐसे में उन लोगों के लिए सी.एस.सी. सेंटर मददगार बनेंगे। बीमा के लिए फसल के प्रकार के आधार पर अलग-अलग प्रीमियम राशि किसानों को देनी होगी।

जिला सीएससी प्रमुख अंजू शर्मा ने बताया कि बीमा का लाभ प्राकृतिक आपदा, ओलावृष्टि, जमीन धंसने, जलभराव व प्राकृतिक आगजनी होने पर क्षेत्रवार नुकसान का आंकलन प्रशासन द्वारा करने के बाद प्रार्थी किसानों को मिलेगा, इसलिए किसानों को इस स्कीम का लाभ लेने के लिए जमीन का पूरा ब्यौरा लेकर अपने नजदीकी सी.एस.सी. सेंटर पर जाना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here