राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की एनएसएस कोविड 19 टीम ने कांवरा गांव में किया मास्क वितरण कार्यक्रम

0
1410
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 June 2020 : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की एनएसएस कोविड-19 टीम ने प्राचार्या श्रीमति सुनिधि के दिशानिर्देशन में आज फरीदाबाद के कांवरा गांव व बल्लबगढ़ बाजार में खादी कपड़े के बने मास्क वितरित किए। ग्रामवासियों को जागरूक करते हुए गांव के सरपंच व रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य श्री केशव भारद्वाज ने ग्रामवासीयों को जागरूक करते हुए बतया की आज कोरोना से बचने के लिए खुद से सावधानी बरतना ही इस महामारी से बचने का एक मात्र उपाय है व महाविद्यालय का धन्यवाद किया और गांव कांवरा को महाविद्यालय द्वारा गोद लेने का आग्रह किया। टीम प्रभारी प्राध्यापक श्री दुर्गेश ने कहा कि हमारे द्वारा रेगुलर मास्क , सोशल डिस्टैंकिंग, व समय समय पर हाथों को साबुन से अच्छे से धोना जैसी आदतों को अपने जीवन में उतारना होगा ताकि हम इस महामारी का डट कर सामना कर सके।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुनिधि जी ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए बताया कि शुरुवात में ये सब चीजें कुछ अटपटी सी थी परन्तु अब धीरे धीरे यह हमारी दिनचर्या का एक अहम हिस्सा बन गई है लोगों ने योग, प्राणायाम, मास्क लगाना, सनिटेज़र का उपयोग, व सोशल डिस्टनसिंग को अपने जीवन में उतरने का काम किया है। कोविड-19 की टीम 25 मार्च से ही कोरोना बचाव के लिए कार्य कर रही है जिसके तहत गांव-गांव में कॉलोनियों में जाकर सैनिटाइज करने का काम किया है साथ ही कपड़े के बने हुए मास्क व साबुन वितरित किया और जरूरतमंद लोगों को राशन व भोजन सामग्री उपलब्ध करने का काम कर रही है। जिसमें शहर की जानीमानी समाज सेवी संस्था सोनू नव चेतना फाउंडेशन, जज्बा फाउंडेशन और संभार्य फाउंडेशन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस अवसर पर एनएसएस के प्रभारी ड़ॉ राकेश पाठक , एनएसएस कोविड 19 की टीम हेमंत, प्रवेश, राहुल, व सोनू भाटी, हिमांशु, गौरव अदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here