Faridabad News, 30 Nov 2018 : लिंग्याज विद्यापीठ में आज शनिवार को एन.एस.एस. कैम्प द्वारा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इसमें विद्यापीठ के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपने नारों — जहाँ रहती है सफाई, वहीं होती है अच्छे मन से पढ़ाई—से आस-पास के गाँवों को सफाई अभियान के प्रति जागरूक किया। इसके अलावा विद्यार्थियों ने गाँव राजपुरा कलां के राजकीय विद्यालय के छात्रों को सफाई के बारे में प्रेरित किया। एन.एस.एस. ईकाई के विद्यार्थियों ने विभिन्न गाँवों में जाकर लोगों को एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वातावरण में स्वच्छता, पॉलिथीन व खुले में शौच के दुष्परिणाम, जैविक व अजैविक कचरे के अन्तर तथा निपटान के विषय पर जीवान्त व रोचक उदाहरण दिए। साथ ही उन्होंने विभिन्न छात्रों को घरेलू जैविक तथा अजैविक कचरे को पहचानना तथा निपटान कराने हेतु घरेलू तरीके भी बताये गये।
सबने मिलकर ठाना है स्वच्छ भारत बनाना हैकरो कुछ ऐसा काम, की स्वच्छ भारत के चलते हो विश्व में भारत की शान इस अवसर पर प्रधानाचार्या ममता, सरपंच मिथलेश चौहान एवं नवल चौहान ने भी छात्रों को सफाई के लाभ बताये और उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बूँद-बूँद से सागर भारता है ठीक उसी प्रकार हर इंसान स्वच्छता और सफाई का महत्व समझने लगे तो फिर अपने देश को स्वच्छ बनने में देरी नहीं लगेगी। विद्यायल के छात्रों ने भी दिए गए सन्देशों का सहर्ष अनुसरण करने का प्रण लिया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यापीठ की एन.एस.एस. संचालक हेमा गुप्ता एवं सहायक रजिस्ट्रार सुभाष वैसोहा की देखरेख में किया गया।