Faridabad News, 31 March 2022 : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में एन एस एस के विशेष शिविर का समापन हुआ, इस अवसर पर कॉलेज की कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉक्टर सविता भगत ने स्वयंसेवकों को समाज की सेवा करने के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया एवं शिविर में सीखी हर शिक्षा को जीवन के हर मोड़ पर पालन करने के लिए भी प्रेरणा दी। समापन दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर राजकीय महिला महाविद्यालय फरीदाबाद की प्राचार्या डॉक्टर सुनिधि भी उपस्थित रही, उन्होंने स्वयंसेवकों के कार्यो की बहुत सराहना की और मानवता पूर्ण जीवन के कई उदाहरणों को बताते हुए बच्चो को प्रेरित किया। कार्यक्रम का प्ररम्भ शास्त्रीय नृत्य के साथ प्रारम्भ हुआ। उसके बाद रोड सेफ्टी, ड्रग्स के दुष्प्रभाव जैसे कई सामाजिक बुराइयों को दूर करने के उद्देश्य से स्वयंसेवकों ने कई नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का समापन योग को जीवन में महत्व उसका प्रभाव इस सभी महत्वपूर्ण विषयों के साथ हुआ।