‘हर घर तिरंगा’ अभियान के लिए निकले एनएसएस वालंटियर्स

0
441
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 12 अगस्त – जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कृति के सहयोग से आज एनएसएस वालंटियर्स द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत फरीदाबाद के गांवों तक पहुंचने और उन्हें अपने घरों में तिरंगा फहराने में मदद करने के लिए एक अभियान शुरुआत की गई।
कुलपति प्रो. एस.के. तोमर ने विश्वविद्यालय के कलाम चौक से विश्वविद्यालय के हाथों में तिरंगा लिए एनएसएस वालंटियर्स की इकाई को झंडी दिखाकर रवाना किया। रोटरी क्लब ने इस अभियान के लिए एनएसएस वालंटियर्स को 500 राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किए हैं। कुलपति ने वालंटियर्स को उनके अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज भारत का गौरव है और सभी को यह सुनिश्चित करना होगा कि राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा बनी रहे।

अभियान का संचालन एनएसएस समन्वयक प्रो प्रदीप डिमरी, एनएसएस अधिकारी डॉ बिंदु मंगला, डॉ उमेश कुमार और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के संकाय समन्वयक डॉ रश्मि चावला की देखरेख में किया जा रहा है। इस मौके पर रोटरी क्लब के सदस्य श्री संदीप सिंघल भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here