एनएसयूआई और युवा आगाज ने मिलकर मनाया नेहरू कॉलेज प्रिंसिपल प्रीता कौशिक जी का जन्म दिवस

0
1083
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : इस मौके पर प्रिंसिपल प्रीता कौशिक जी का कहना है की छात्रों की तरफ से हमेशा मुझे प्यार मिला है वह मैं इन छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं और मैं सभी छात्रों को अपने बच्चो के रूप से देखती हूँ।
वही एनएसयूआई से कॉलेज प्रेसिडेंट सनी बादल कॉलेज  ने कहा की प्रिंसिपल मैम की तरफ से हमें हमेशा सही मार्गदर्शन  किया गया है। प्रिंसिपल मैम हमेशा सभी छात्रों की प्रॉब्लम को सुनती हैं। वह उसका सलूशन भी समझाती है वहीं उनके भविष्य को लेकर नए-नए फील्ड मे भी सुविधा में उपलब्ध  गई है। जैसा कि स्पोर्ट्स को लेकर या फिर थिएटर को लेकर। जसवंत पवार  युवा आगाज के संयोजक का कहना है  कि आउट स्टूडेंट को अंदर आने से रोका गया जब से कॉलेज में काफी सुधार हुआ है।
इस मौके पर अजय नगर युवा आगाज हिमांशु मिशन जागृति वह एनएसयूआई से गंगा जाखड़ सागर बैसला मनीष जटोला और सागर जाखड़ मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here