Faridabad News, 18 Sep 2018 : पिछले 44 दिनरात से धरने पर बैठे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री के नेतृत्व में सेक्टर 16 स्थित मैगपाई चौक पर खट्टर सरकार का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने कहा कि खट्टर सरकार छात्र विरोधी सरकार है। वह आये दिन छात्रों के कॉलेज आने में बाधा डालने का काम कर रही है। अत्री ने कहा कि मैगपाई चौक पर जहाँ अभी तक सरकार ने फुटओवर ब्रिज नही बनाया, वही अब कॉलेज आने के लिए रोड बंद कर उसपर ग्रिल लगा दी है। इसके कारण अब कॉलेज के छात्रों को ग्रिल कूद कर कॉलेज आना पड़ रहा है। अत्री ने कहा कि एनएसयूआई हमेशा छात्र हितो की लड़ाई लड़ती आयी है। इसी कड़ी में 5 अक्टूबर 2016 को फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराने के लिए डीसी ऑफिस पर एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया था। उस दौरान उपायुक्त द्वारा 6 महीने में फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराने का तथा जब तक ब्रिज का निर्माण होगा, तब तक 2 पुलिसकर्मी तैनात कराने का आश्वाशन दिया था लेकिन यहाँ ना तो रोड पार कराने के लिए पुलिस वाले होते है और ना ही 1 साल बीत जाने के बावजूद ब्रिज बना है। उन्होंने कहा कि हालांकि एनएसयूआई के दबाब के चलते निर्माण शुरू कर दिया था लेकिन अब वो भी रोक दिया है। कृष्ण अत्री ने बताया कि 2015 में एनएसयूआई ने 56 दिन की हड़ताल की थी। एनएसयूआई की मांग पर उस समय मैगपाई चौक पर बस स्टॉप बना दिया गया था और रोडवेज के 2 कर्मचारियों की बस रुकवाने के लिए नियुक्ति की गई थी लेकिन अब खट्टर सरकार ने उसे हटा दिया है। अब वहाँ ना तो बस स्टॉप का बोर्ड है और ना ही रोडवेज के कर्मचारी है। कृष्ण अत्री ने बताया कि उन्हें धरना देते हुए 44 दिनरात पूरे हो चुके हैं लेकिन अभी तक प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा उनसे मिलने नही आया है। भाजपा सरकार की यह अनदेखी भाजपा सरकार को बहुत महंगी पड़ेगी। आने वाले चुनाव में एनएसयूआई के कार्यकर्ता भाजपा की छात्र दमनकारी नीतियों को घर घर तक पहुँचाने का काम करेंगे और इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए भाजपा सरकार को 2019 में सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे । उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक यह प्रदर्शन यूं ही जारी रहेगा। इस मौके पर नेहरू कॉलेज उपाध्यक्ष अभिषेक वत्स, विकास फागना, आरिफ खान, मोहित भारद्वाज, देव चौधरी, अक्की पंडित, गौरव कौशिक, सोनू सिंह, अंकित गौङ, गौरव ठाकुर, सोनू सैनी, कुलदीप चौधरी, सोनू सिंह, रवि रावत, नवीन चौधरी, रिंकू तेवतिया, कपिल मुदगिल, अंकित, राजू, चेतन, मोहन, रोहित आदि मौजूद थे।