एनएसयूआई ने जवानों की शहादत को किया नमन

0
924
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 18 Feb 2019 : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की शहादत को नमन करते हुए एनएसयूआई फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं एवं छात्र छात्राओं ने नेहरू कॉलेज के प्रांगण में उनको अपनी भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। एनएसयूआई प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया । कृष्ण अत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले की हम सभी घोर निंदा करते हैं यह देश की आत्मा पर किया गया प्रहार है जिसको भारत देश का प्रत्येक नागरिक किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा हम सब एक हैं इस आतंकी हमले की हम सभी पुरजोर निंदा करते हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उनको आश्वासन देते हैं कि इस मुश्किल घड़ी में आप अकेले नहीं है सारा देश आपके साथ मजबूती से और एकजुटता के साथ खड़ा हुआ है। इस सभा का आयोजन एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने किया।

उन्होंने कहा कि इस आतंकी हमले से प्रत्येक भारतवासी के मन में आतंक और आतंकवादियों के खिलाफ रोष है और हम सरकार से अपील करते है कि जल्द से जल्द पाकिस्तान के खिलाफ ठोस से ठोस कार्यवाही करके इन दरिंदो को मुँहतोड़ जवाब दे। इसमें हम सब सरकार और सेना के साथ हैं। सैनिको की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता लेकिन भारत सरकार को जल्द से जल्द इस आंतकवाद का हल निकालकर देश में अमन शान्ति कायम करनी होगी तभी करोड़ों देशवासियों की भावनाओं को संतुष्टि मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम सभी छात्र भारत सरकार के साथ है और हम पूरा सहयोग करने के लिए तैयार है और देश का प्रत्येक नागरिक आज बदले की भावना के लिए तैयार है और हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेंगे आप कोई ठोस निर्णय अवश्य ले। इस मौके पर एनएसयूआई फरीदाबाद के जिला उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, नेहरू कॉलेज उपाध्यक्ष अभिषेक वत्स, आरिफ खान, सोनू सैनी, देव चौधरी, आकाश झा, रवि रावत, रिंकू तेवतिया, सूरज वर्मा, सोनू सिंह, नवीन चौधरी, मनीष सिंह मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here