एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष विकास फागना ने किया अवतार भड़ाना का स्वागत

0
1106
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 01 Sep 2019 : डबुआ कॉलोनी में एन एस यू आई के जिला उपाध्यक्ष विकास फागना ने नेत्र्तव में कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद अवतार भड़ाना व भारतीय किसान यूनियन (अ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. ऋषिपाल अबावता का जोरदार स्वागत हुआ। इस अवसर पर विकास फागना ने फरीदाबाद में छात्रों पर हो रहे अत्याचार के बारे में उन्हें अवगत कराया।उन्होंने बताया कि छात्रों की कोई सुनवाई नहीं है इस भाजपा सरकार में। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ नारा एक जुमला बनकर रह गया है। भाजपा सरकार में छात्र विरोधी नीतिया है। इस अवसर पर उन्होने लोगो की समस्या सुनी और भाजपा के द्वारा दिखाए गए जूठे सपनों को असर दिखाया। इस अवसर पर अवतार भड़ाना ने कहाकि कांगेस सरकार में छात्र की किसी भी प्रकार की परेशनी को तुरंत दूर किया जाता था लेकिन भाजपा सरकार छात्र के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है वह इस को कतई बर्दाश नहीं करेंगे। उन्होंने कहाकि भाजपा के पांच साल के गुंडाराज को समाप्त करने का अब सही समय आ गया है इसलिए जनता वोट की चोट से भाजपाई अहंकार को मिटाने का काम करें। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा झूठ, लूट, भ्रष्टाचार व गुंडाराज के खिलाफ सडक़ से लेकर संसद तक आवाज उठाने का काम किया है, यही कारण है कि उन्होंने उत्तरप्रदेश में विधायक पद से त्यागपत्र देकर फिर से अपने गृह क्षेत्र फरीदाबाद में आकर लोगों की आवाज बुलंद करने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि वह मामा-भांजे की लूट का अंत कर देंगे क्योंकि फरीदाबाद के खोये हुए विकासात्मक स्वरुप को लौटाकर फिर से इस क्षेत्र को एशिया में नंबर वन बनाना ही उनका पहला लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की जनता जानती है कि अवतार भड़ाना ने हमेशा विकास को तरजीह देते हुए इस क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए क्योंकि फरीदाबाद में आज जितनी भी विकासात्मक परियोजनाएं है, वह सब कांग्रेस शासन की ही देन है। उन्होंने भाजपा पर खुलकर निशाना साधते हुए कहा कि पांच साल मेें सिवाए अपने घर भरने और लोगों को जुमलेबाजी में फंसाकर उन्हें गुमराह करने का काम किया है इसलिए जनता ऐसे दोमुंही लोगों को सबक सिखाने के लिए कांग्रेस के हाथ को मजबूती प्रदान करें क्योंकि कांग्रेस का हाथ ही हर हाथ को तरक्की दे सकता है।उन्होंने दावा किया कि इस बार हरियाणा की 90 की 90 विधानसभा सीटों कांग्रेस के खाते में आएंगी। इस मौके पर प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस सुनीता फागना, रंधावा फागना, वेद फागना,कटार सिंह,बिजेंद्र ढुल,जवहार पंडत,आशुतोष मिश्रा,पुनीत पंडित,गौरव,नीरज सजवान,लोकेश,सौरव देशवाल,मन्नू भाटी,आकाश,सागर शर्मा,रजत,विशाल,लब्बू ,मूर्ति,ओमवती,आशा देवी,शीला देवी,सुमन आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here