Faridabad News, 18 Aug 2019 : एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा व राष्ट्रीय सचिव व एनएसयूआई हरियाणा के प्रभारी सन्नी मेहता ने विकास फागना को फरीदाबाद का ज़िला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहाकि फरीदाबाद में छात्र-छात्राओं की आवाज़ उठाने वाले विकास फागना की मेहनत व लगन से कार्य करने पर एनएसयूआई ने विकास फागना को फरीदाबाद का ज़िला उपाध्यक्ष बनाया है। उन्होंने कहाकि विकास फागना कई सालों से एनएसयूआई के साथ जुड़े हुए है और छात्रों की हित की आवाज़ को उठाकर उन्हें इंसाफ दिलाने का कार्य करते आ रहे है उनकी संघठन के प्रति ईमानदारी से कार्य करने पर संघठन ने फैसला किया की विकास को पद दिया जाये। इस अवसर पर विकास फागना ने कहाकि एनएसयूआई के प्रभारी ने जो उन्हें पद देकर जिम्मेदारी सौंपी है वह उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे और छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी होगी तो वह पीछे नहीं हटेंगे। विकास फागना ने खास तौर पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंडन,तिगांव विधानसभा के विधायक ललित नागर, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, बलजीत कौशिक, राजेश खटाना, विकास वर्मा, अनुज शर्मा,पराग शर्मा का धन्यवाद किया।