NSUI फरीदाबाद ने दीपेंद्र हुड्डा के जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर

0
1390
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 04 Jan 2021 :  आज एनएसयूआई फरीदाबाद द्वारा राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पंडित जवाहरलाल नेहरु कॉलेज पर डिवाइन चेरिटेबल संस्था की सहायता से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 72 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। यह आयोजन एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री के नेतृत्व में किया गया। रक्तदान शिविर में एनआईटी 86 विधायक नीरज शर्मा, पूर्व विधायक तिगांव ललित नागर, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बग्गा, वरिष्ट कांग्रेसी नेता उमेश पंडित, विनोद कौशिक, राजेश आर्य, गुलशन कुमार, नरेंद्र कुमार, नेहरू कॉलेज प्राचार्य एम० के० गुप्ता, प्रोफेसर नरेंद्र चौधरी, डॉक्टर राजेन्द्र, प्रोफेसर हरवंश चौधरी, प्रोफेसर रोहित शर्मा आदि ने रक्तदाताओं को प्रसंशनीय पत्र देकर हौसला अफजाई की। रक्तदान शिविर में नेहरू कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

इस दौरान रक्तदान शिविर के आयोजक एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री ने बताया कि किसान आंदोलन के चलते हुए राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपना जन्मदिन हरवर्ष की भांति सावर्जनिक रूप से नही मनाया और वहीं एनएसयूआई फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कृष्ण अत्री ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर मानव जीवन मे कोई पुण्य का कार्य नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जहाँ रक्तदान करके रक्तदाता दूसरों को जीवनदान देते हैं वहीं रक्तदाता स्वयं को भी शारीरिक रूप से फिट बनाते हैं। अत्री ने कहा कि जहाँ रक्तदाता को आशीष मिलेगा वहीं रक्तदाताओं ने दीपेंद्र सिंह हुड्डा के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की।

इस दौरान नितिन यादव, कुणाल अधाना, मोहित भारद्वाज, हेमंत पाराशर, रूपेश झा, दिनेश कटारिया, दुर्गेश दुग्गल, राहुल शर्मा, गोलू पाराशर, अभिषेक शर्मा, चिराग, अंकित राजपूत, अमन पंडित, बिल्ला पहलवान, हरीश नंबरदार, दीपक राजपूत, सतेंद्र, शिवम, सन्नी, पवन पहलवान, अमित, अमृत आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here