एनआईटी-2 ब्लाक में ढोल की तालों पर मनाया पोषण अभियान

0
1488
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 19 March 2019 : एनआईटी-2 ब्लाक में डब्ल्यूसीडीपीओ एनआईटी-2 श्रीमती शकुंतला रखेजा के नेतृत्व में बडख़ल स्कूल में वर्करो व स्कूल की लड़कियों के साथ पोषण अभियान मनाया गया व डबुआ कालोनी में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कमलेश भाटिया ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई के रीति रिवाज को पोषण अभियान से जोडते हुए गर्भवती महिलाओं व बच्चो की माताओं को जागरूक किया। कमलेश भाटिया ने गर्भवती महिलाओ की गोद में हरी सब्जियां, मौसमी फल व अंकुरित दाले डालकर उन्हें समझाया कि यह सभी भोज्य पदार्थ उनके लिए बहुत ही आवश्यक व लाभकारी है। शकुंतला रखेजा ने महिलाओं को आयरन व कैल्शियम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस मौके पर ढोल की थापो पर वर्करो व महिलाओं ने खूब नाच गाकर कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। इस कार्यक्रम में सुनीता नागर व स्मिता धीमान सुपरवाईजर ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here