डयूटी के साथ सामाजिक जिम्मेदारी निभा रहा अधिकारी

0
1126
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 May 2020 : जब देश कोरोना महामारी के मुश्किल दौर से गुजर रहा है, ऐसे वक्त में समाज सेवी संस्थायें जरूरतमंदों की मदद में जुटी हुई है और लगातार जरूरतमंदों को खाना-राशन मुहैया करवाया जा रहा है। वहीं सरकारी अधिकारी भी महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना भरपूर योगदान दे रहे हैं। सरकारी अधिकारी लगातार जरूरतमंदों को मदद प्रदान कर रहे हैं। विकास चौधरी, सम्पदा अधिकारी, एच.एस.वी.पी. व एच.एस.आई.आई.डी.सी., औद्योगिक क्षेत्र फरीदाबाद भी शहर के अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिक क्षेत्र के संगठनों के प्रधान के साथ जाकर सूखा राशन, मास्क व सैनेटाईजर वितरित कर उन्हें कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। विकास चौधरी ने बताया कि वो उद्योगों से मास्क व सैनेटाईजर तैयार करवा कर अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्रों में अभी तक 20000 मास्क व 5000 सैनेटाईजर की बोतल बांट चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनका 1 लाख मास्क व 20000 सैनेटाईजर की बोतलें प्रवासी व औ़द्योगिक इकाईयों के मजदूरों व कर्मचारियों में बांटने का लक्ष्य है। श्री चौधरी ने बताया कि 27 मार्च को आई.एम.टी. फरीदाबाद से श्रमिकों में बना हुआ खाना बांटने की शुरूआत उन्होंने की जो आज भी चल रही है। आई.एम.टी. के औद्योगिक संगठन व उद्योगपतियों की मदद से आई.एम.टी. में ठहरे 650 श्रमिक परिवारों को सूखा राशन वितरित किया गया। औद्योगिक संगठनों व उद्योगपतियों को आग्रह करके हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में करीब 2 करोड़ की राशि जमा करवाई। 1 अप्रैल को विक्टोरा ऑटो के सौजन्य से गुरूद्वारा श्री सिंह सभा, सैक्टर-15 में 40000 पैकेट बने हुए खाने के बांटने की शुरूआत करवाई जो आज भी जारी है। श्री चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी के मुश्किल दौर में खाना व राशन सिर्फ इंसानों में ही नहीं बांटा बल्कि श्रीमती मेनका गांधी द्वारा चलाये गये ‘‘पिपल फोर एनीमल’’ में भी कई क्विंटल सूखा राशन व दूध भिजवाया, जिस पर श्रीमती मेनका गांधी ने उनके प्रयासों की ईमेल भेज कर सराहना भी की। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रों में जाकर नगर निगम की मदद से सैनेटाईजेशन का काम भी करवाया। 25 अप्रैल को सर्वोदय अस्पताल की मदद से सेवा भारती, जम्मू कश्मीर को 500 पी.पी.ई. किटस भी भिजवाई। श्री चौधरी ने बताया कि वो सामाजिक जिम्मेवारी के साथ-साथ अपनी ड्यूटी भी कर रहे हैं। वो मास्क व सैनेटाईजर बांटने के साथ-साथ उद्योगपतियों को एच.एस.आई.आई.डी.सी. द्वारा आई.एम.टी. व फरीदाबाद के अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में लोगों को नीतियों व कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक भी कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here