February 19, 2025

पदाधिकारी जुट जाएं, सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी बसपा : मनोज चौधरी

0
520
Spread the love

फरीदाबाद : बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई पदाधिकारियों की बैठक एन एच 5 जिला कार्यालय में सम्पन हुई। बैठक में चुनाव संबंधी चर्चा करते हुए हरियाणा प्रभारी मनोज चौधरी ने कहा बसपा जिला फरीदाबाद में जिला परिषद और नगर निगम की सभी सीटों पर चुनाव लडेगी। पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा बहुजन समाज पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो चुनाव में भाजपा को हरा सकती है। बसपा का कार्यकर्ता चुनाव के लिए कमर कस ले। उनको हर सीट पर उनके बीच से ही एक अच्छा उम्मीदवार दिया जाएगा, ताकि जिला परिषद के 10 वार्ड और नगर निगम के 45 वार्डों पर पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ा जा सके। उन्होंने कहा पार्टी कार्यकर्ता किसी भी प्रकार से अपने आप को कमजोर न समझे। उनको चुनाव में होने वाली गड़बड़ी पर भी नजर रखनी है, और अपने उम्मीदवार का प्रचार भी करना है। इसीलिए वह बूथ कमेटियों और सेक्टर कमेटियों के निर्माण में जुट जाएं। श्री चौधरी ने सभी विधानसभा अध्यक्ष, प्रभारी एवं जॉन प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र की जिम्मेवारी देते हुए कहा बहुत जल्द एक पदाधिकारी एक वार्ड की जिम्मेवारी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा बसपा का मुख्य वोटर गरीब, मजदूर और कर्मचारी वर्ग है, जो रोज कमाता है, रोज खाता है। इसलिए बसपा पदाधिकारी जमीनी स्तर पर काम में जुड़ जाए, और एक-एक वोट को समेट कर सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति का प्रचार करते हुए जनता के बीच में जाएं।

बैठक में जिला अध्यक्ष सरदार उपकार सिंह ने कहा बसपा एक वर्ग की पार्टी नहीं है। बल्कि सही मायने में बसपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसमें 36 बिरादरी के लोगों का मान सम्मान होता है। बसपा में काम करने वाले को पद दिया जाता है। बैठक में जॉन प्रभारी डॉ राम सिंह, रामवीर गोर्ड, टीकम सिंह गौतम, विजेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष बृज भूषण कर्दम, एडवोकेट एन पी सिंह, संगठन सचिव नीरज गौतम, विधानसभा प्रभारी राजकुमार, मोहन लाल सम्राट, शिवलाल, राम निवास सिंह, विधानसभा अध्यक्ष करण सिंह, महावीर सिंह, भूप सिंह चौहान, के एल गौतम, प्रेम सिंह, कैलाश, रमेश कश्यप, रामशरण, अजीत बौद्ध, राजवीर बालाजी, आकाश गौतम, देवेंद्र, कमल किशोर, दीपक कुमार, नरेश अग्रवाल, धरमवीर, राजकुमार शर्मा, रवि डांगिया, फैजल खान, डेविड कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *