फतेहपुर बिल्लौच मंदिर के पुजारी से तेंदुए की पुरानी खाल की बरामद

0
2048
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : रात को थाना सदर बल्लबगढ पुलिस ने चरण सिंह वन्य निरीक्षक की शिकायत पर फतेहपुर बिल्लौच जाटवा मोहल्ला मैन रोड मंदिर में छापामारी की गई। मंदिर के पुजारी मंहत रामदास के कब्जे से तेदुए की पुरानी खाल बरामद की गई। बरामद कर पुजारी को गिरफतार कर लिया गया है।

पुछताछ के दौरान पुजारी ने बताया कि मै करीब 7 साल से इस मंदिर में पुजारी का कार्य कर रहा हूँ इस तेदुंए की खाल को में बैठने के लिए आसन के रुप में इस्तेमाल कर रहा हूँ। यह तेंदुए की खाल पुर्व में जो मेरा गुरु था वो भी इसको आसन के रुप में इस्तेमाल करता था।

तेदुंए की खाल को बरामद कर पुजारी को गिरफतार करके निमका जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here