Faridabad News, 27 March 2019 : बल्लभगढ़ के उपमंडल अधिकारी के आदेश पर सेक्टर-7 थाना पुलिस ने एक वृद्व जोकि लावारिस हालत में मकान नंबर 1796 सेक्टर-8 के सामने पड़ा हुआ था को वृद्वों की सेवा करने वाली संस्था नवजन मोर्चा समिति(रजि0) ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम 2डी-ब्लॉक में आज भर्ती कराया। आश्रम के संचालक किशन लाल बजाज ने बताया कि वृद्व चलने फिरने और बोलने में असमर्थ है। उन्होनें बताया कि जब तक वृद्व के परिजनों के बारे में पता नहीं लग जाता तब तक हम उसकी देखभाल करेगें और उसे किसी भी चीज की कमी नहीं आने देगें।