February 22, 2025

फरीदाबाद आगमन पर युवाओं ने किया युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं प्रभारी का जोरदार स्वागत

0
002
Spread the love

Faridabad news, 17 may 2022 : हरियाणा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा है कि देश को आजाद कराने में कांग्रेस पार्टी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता और जो लोग कांग्रेस पर सवाल उठाते है, पहले वह अपने गिरेबां में झांके। उन्होंने कहा कि उदयपुर में आयोजित कांग्रेस चिंतन शिविर में अह्म फैसले लिए गए है, खासकर युवाओं से संबंधित, जिनमें एआईसीसी, नगर निगम व विधानसभा चुनावों में युवाओं को 50 प्रतिशत भागेदारी देना तथा 50 साल से कम उम्र के युवाओं को पार्टी का टिकट देना शामिल है। उन्होंने कहा कि हरियाणा युवा कांग्रेस आगामी डेढ़ माह में ब्लाक स्तर से लेकर वार्ड स्तर तक संगठन का विस्तार किया जाएगा और अधिक से अधिक मेहनतकश युवाओं को संगठन से जोड़ा जाएगा और आज इसी को लेकर फरीदाबाद में युवाओं के साथ बैठक करके उनसे संगठन विस्तार को लेकर विचार विमर्श किया गया है। दिव्यांशु बुद्धिराजा मंगलवार को ग्रेटर फरीदाबाद स्थित युवा कांग्रेस फरीदाबाद (शहरी) के जिलाध्यक्ष नितिन सिंगला के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के उपरांत युवाओं को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन फरीदाबाद युवा कांग्रेस के (शहरी) अध्यक्ष नितिन सिंगला व ग्रामीण अध्यक्ष अभिलाष नागर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी दीपक भाटी चोटीवाला ने की, जबकि कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं सह प्रभारी शिवि चौहान, जिले के प्रभारी हरमनदीप सिंह विर्क, विरेंद्र सिंह मेचू आदि मौजूद थे। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर फरीदाबाद युवा कांग्रेस के (शहरी) अध्यक्ष नितिन सिंगला व ग्रामीण अध्यक्ष अभिलाष नागर के नेतृत्व में युवाओं ने प्रदेशाध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान फरीदाबाद युवा कांग्रेस के (शहरी) अध्यक्ष नितिन सिंगला व ग्रामीण अध्यक्ष अभिलाष नागर ने संयुक्त रूप से कहा कि युवा संगठन को मजबूत करने की दिशा में मजबूती से कार्य किए जा रहे है और युवा कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के तहत भाजपा सरकार की पोल खोलने का काम करेगी। उन्होंने युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि फरीदाबाद में युवा कांग्रेस पूरी मेहनत के साथ संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करेगी। युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने हरियाणा में नेतृत्व परिवर्तन पर कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी सहित समस्त शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि हरियाणा में जो परिवर्तन हुआ है, उसने कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार किया है और प्रदेश में परिवर्तन का फैसला बहुत ही सराहनीय है और इससे साफ हो गया है कि आगामी 2024 में देश के साथ-साथ हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इस मौके पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं हरियाणा प्रभारी दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि कांग्रेस एक अनुशासनप्रिय पार्टी है, जिसने सदैव देश व प्रदेश में आपसी सामंजस्य को बढ़ावा दिया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जातिवाद का जहर फैलाकर लोगों को गुमराह कर रही है, आज मस्जिदों के नीचे मंदिर ढूंढे जा रहे है, ताजमहल के नीचे खुदाई की जा रही है और यह सब देश की जनता का ध्यान महंगाई, भ्रष्टाचार से हटाने के लिए किया जा रहा है, लेकिन जनता अब भाजपा सरकार की नीति और नीयत को भली भांति जान चुकी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में युवा संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्य किए जा रहे है और 2 अक्तूबर से जम्मू से लेकर कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली जाएगी, जो गांव-गांव शहर-शहर जाकर न केवल कांग्रेस के 137 सालों के इतिहास के बारे में लोगों को जागरूक करेगी बल्कि जनविरोधी भाजपा सरकार का असली चेहरा भी जनता के समक्ष उजागर करने का काम करेगी। कार्यक्रम में 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ‘हम है राजीव’ नामक कार्यक्रम को लेकर भी रूपरेखा तय की गई। इस मौके पर डा. गौतम पराग, प्रणव शर्मा, आकाश पंडित, सुनील चेची, चुन्नू राजपूत, अधिवक्ता राजेश खटाना, विकास वर्मा, गौरव नागर, विकास दायमा, विनय भाटी,शिवा सिंह, आकाश गुप्ता, दिवाकर वशिष्ठ, विवेक वशिष्ठ, नदीम सैफी, आफताब कुरैशी, ललित शर्मा, सुनील खंडेलवाल, सोनू गुर्जर, विवेक वशिष्ठ, दिवाकर भड़ाना, कपिल कुमार, कल्लू पंडित, नेहरू शर्मा, मोहन चौहान, अनीश सैफी, श्रेय शर्मा, विनय भाटी, दीपक रावत, सतीश बघेल, राजेश बख्शी, रियाज खान, हरिओम, नितेश खटाना, सुरेंद्र यादव, प्रमोद नागर, जनरेल हुसैन सहित अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *