आगामी 31 जुलाई को लाल किला, दिल्ली में होगा लघु पेंशन अदालत का आयोजन : उपायुक्त

0
1251
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : उपायुक्त अतुल कुमार ने बताया कि जिला फरीदाबाद के रक्षा पेंशन प्राप्त करने वाले व पारिवारिक पेंशन लेने वाली वीरांगनाओं की पेंशन संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए 31 जुलाई को लाल किला, दिल्ली में लघु पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रक्षा पेंशन संवेतरण अधिकारी समस्याएं सुनेंगे।

उपायुक्त ने बताया कि यह पेंशन अदालत सुबह 11 बजे आयोजित होगी, इसलिए पेंशन प्राप्त कर्ता समय पर लाल किला, दिल्ली पहुंचे तथा अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं। उन्होंने कहा कि पेंशन प्राप्त कर्ता मूल दस्तावेज लेकर अवश्य जाएं, जिसमें मूल सैन्य सेवा पुस्तिका, मूल पेंशन पुस्तिका व पी.पी.ओ. नंबर, बैंक पास बुक जिसकी बैंक प्रबंधक द्वारा पूर्णतय एंट्री की गयी हो तथा पासपोर्ट साइज़ के चार रंगीन फोटोग्राफ शामिल हैं। इस लघु पेंशन अदालत के आयोजन के संबंध में अधिक जानकारी जिला सैनिक एवं कल्याण कार्यालय, सेक्टर- 16 फरीदाबाद में किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा दूरभाष नंबर 0129-2287304 व 011-23860343 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here