आगामी 8 अगस्त को हरियाणा के मुख्यमंत्री नवनिर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की बहुमंजिला इमारत का उद्घाटन करेंगे

0
1029
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 06 Aug 2020 : हरियाणा के ओजस्वी मुख्यमंत्री आगामी 8 अगस्त शनिवार को बल्लभगढ़ में शिरकत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री इस दौरान स्थानीय नवनिर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बॉयज) नजदीक अंबेडकर चौक की भव्य बहुमंजिला इमारत का उद्घाटन करेंगे।यह जानकारी कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा के प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि यह सब हरियाणा के परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा के अथक प्रयासों से सफल हो पाया है।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के आगमन को लेकर हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा के कार्यालय पर जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा व परिवहन मंत्री के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा के नेतृत्व में शहर के गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर तैयारियों बारे चर्चा की गई।

इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम कोविड-19 के चलते सीमित रखा गया है। यहां किसी प्रकार की कोई जनसभा नहीं की जाएगी। वहीं भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ के लिए यह खुशी और गौरव की बात है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री आदरणीय मनोहर लाल बल्लभगढ़ में 9 करोड़ की लागत से बनाए गए एक भव्य स्कूल का उद्घाटन/लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि यह स्कूल बहुत ही पुराना और जर्जर हो चुका था। जिसके लिए सरकार ने हरियाणा में सबसे ज्यादा फंड मंजूर करके इसे यथाशिघ्र बनाने की मंजूरी दी थी।
बैठक में पार्षद कपिल डागर, पार्षद हरप्रसाद गॉड, पार्षद दीपक यादव व तीनो मंडल अध्यक्ष कैलाश वशिष्ठ, रविंदर वैष्णव, अनुराग गर्ग भाजपा कार्यकर्ता जगत सिंह भूरा, राकेश गुर्जर, बुद्धा सैनी, पारस जैन, बृजलाल शर्मा, गायत्री देवी, विनोद गोस्वामी, महावीर सैनी, सुबलेश मलिक के अलावा शहर के गणमान्य लोगों में महेश मित्तल, प्रेम खट्टर, महेश गोयल, राजकुमार शर्मा, बिट्टू पंजाबी खेमचंद सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here