प्रशासन कि तरफ से लोगों को आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होने दी जाएगी : उपायुक्त यशपाल

0
860
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 30 March 2020 : उपायुक्त यशपाल ने सोमवार को कंट्रोल रूम का दौरा किया उन्होंने कहा कि जिला में प्रशासन कि तरफ से लोगों को आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होने दी जाएगी। अगर किसी जरूरतमंद व्यक्ति को इस तरह की समस्या आती है तो वह कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर 0129-2221000 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। शिकायत के बाद संबंधित विभाग के अधिकारी के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्ति तक मदद पहुंचाना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त यशपाल ने सभी हेल्पलाइन आपरेटर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सेवा लोगों की सुविधा के लिए 24 घंटे उपलब्ध है। सभी आपरेटर्स हेल्पलाइन पर आने वाली सभी सूचनाओं को ध्यानपूर्वक नोट करें तथा संबंधित विभाग के अधिकारी तक वह सूचना पहुंचायें। उन्होंने बताया कि कण्ट्रोल रूम में प्रतिदिन लगभग 2500 के करीब फ़ोन आ रहें हैं जिसकी सूचना सम्बंधित अधिकारीयों व अन्य लोगो तक पहुंचाई जा रही हैं। और समस्याओं को समय रहते ही पूरा किया जा रहा है उन्होंने बताया की खाने के नोडल अधिकारी हरियाणा विकास प्राधिकरण के प्रशासक प्रदीप दहिया को बनाया गया है और सभी उपमंडल अधकारियों को अपने अपने खण्डों में इस तरह कि सभी समस्याओं को निपटाने के आदेश दिए गये हैं।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आरके सिंह, एस्टेट ऑफिसर परमजीत चहल, एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here