केन्द्रीय ऊर्जा व भारी उद्योग राज्यमंत्री बनाए जाने पर चौ. कृष्णपाल गुर्जर को दी गोठड़ा मोहबताबाद के लोगों ने बधाई

0
651
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 10 July 2021 : मोदी मंत्रीमडंल के विस्तार में हरियाणा के लाल चौ.कृष्णपाल गुर्जर को ऊर्जा व भारी उद्योग राज्यमंत्री बनाए जाने पर आज ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमेन भारत भड़ाना के नेतृत्व में गांव गोठड़ा मोहबताबाद के गणमान्य लोग जिनमें जसबीर सिंह जस्सी सरंपच पद के भावी उम्मीदवार,रामी ठेकेदार,आजाद ठेकेदार,टीटू ठेकेदार व जित्ते भड़ाना सेक्टर-28 स्थित चौ. कृष्णपाल गुर्जर के कार्यालय पहुंचे और उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर भारत भड़ाना ने कहा कि चौ. कृष्णपाल गुर्जर के धैर्य,निष्ठा और कर्मठता का ही फल है जो उन्हें इतने अहम पदों से नवाजा गया है। उन्होनें कहा के आज पूरा फरीदबाद मानों फूलों नहीं समा रहा है क्योकि उनके लाडले को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री के अलावा ऊर्जा व भारी उद्योग राज्यमंत्री की भी अहम जिम्मेवारी दी है। इस अवसर पर चौ. कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की छत्रछाया में काम करना वाकई में सुख की अनुभूति है और उनसे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here