आगामी 21 दिसंबर को हरियाणा के सभी जिलों में होगी भूकंप आधारित मेगा मॉक ड्रिल

0
1049
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : आगामी 21 दिसंबर को हरियाणा के सभी जिलों में होने वाली भूकंप आधारित मेगा मॉक ड्रिल की कड़ी में जिले मे इस कार्यक्रम के सभाकक्ष में जिला राजस्व अधिकारी पी डी शर्मा की अध्यक्षता मे जिला के सबंदित अधिकारियो की बैठक आयोजित की गई। जिले में शत इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए आज का उपाय करेले के सभागार का समय जिला राजस्व अधिकारी प्रीति शर्मा की अध्यक्षता में जिला के संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई बैठक।बैठक मे नगराधीश कुमारी बलिना, बडख़ल के एसडीएम रीगन कुमार, सयुक्त आयुकत एवम एसडीएम बल्लबगढ़ अमरदीपजैन, सयुक्तायुक्त सतबीर मान, डीसीपी विक्रम कपूर, जिला आपदा एवम अन्वेषण अधिकारी कुमारी अंकिता, जिला चीफ वार्डन सिविल डिफेंस डॉ. एमपी सी सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

श्री शर्मा ने बताया कि इस मेगा मॉक एक्सरसाइज के लिये पांच इंसिडेंट लोकेशन तय की गई है। इनमे लघु सचिवालय सेक्टर-12 परिसर, राजकीय उच्च विद्यालय अजरौंदा, पार्श्वनाथ सिटी मॉल सेक्टर-12, ईएसआई अस्पताल सेक्टर-8 व गुड ईयर इंडिया लिमिटेड कंपनी परिसर मथुरा रोड़ बल्लबगढ़ शामिल है। बताया कि इसमें गायक एक्सरसाइज के लिए पांच इंसिडेंट लोकेशन तय की गई है जिसमें लघु सचिवालय सेक्टर-12 परिसर राजकीय उच्च विद्यालय अजरौंदा 7015 पार्श्वनाथ सिटी मॉल सेक्टर-12 एस आई अस्पताल सेक्टर 8 तथा गुड ईयर इंडिया लिमिटेड कंपनी परिसर मथुरा रोड बल्लबगढ़ शामिल है। उन्होंने कहा कि एक काल्पनिक भूकंप अवस्था को भूकंप आपदा मानकर किया जाने वाला मेगा मॉक ड्रिल होगा। इसके चलते आम लोगों को घबराने की नहीं बल्कि सहयोग देने की आवश्यकता होगी । सेक्टर 12 स्थित जिला खेल परिसर को स्टेजिग एरिया बनाया जाएगा। जिसमें की सुरक्षात्मक मशीनरी, बस ,फायर ब्रिगेड गाड़ी, एंबुलेंस आदि खड़ी होंगी। श्री शर्मा ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।उक्त कार्यक्रम में चीफ वार्डन सिविल डिफेंस डॉ एमपी सिंह ने उपस्थित जनों को मॉक ड्रिल संबंधित सभी जानकारी दी और क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here