21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया गया पुलिस आयुक्त ने दिलाई शपथ

0
1155
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 May 2019 : संजय कुमार की अध्यक्षता में पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 21c फरीदाबाद के प्रांगण में आज प्रात 11.00 बजें आतंकवादी विरोधी दिवस मनाया गया।,,, इस अवसर श्री संजय कुमार ने यहा कार्यरत सभी वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए कहा की हम सभी प्रकार के आंतकवाद और हिसां का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुचाने वाली और विघटनकारी शक्तियो से लडेगे।

इस शपथ समारोह में आई.पी.एस श्री वरुण सिंगला एसएचओ धौज, ए.सी.पी मुख्यालय श्री रविन्द्र सिंह तोमर, सुपरिडैन्ट श्री सुरेन्द्र सिंह, हैड क्लर्क श्रीमती प्रकाष देवी, आईओ इन्सपैक्टर राम निवास, इन्सपैक्टर वेद लिगल सैल, पी.ए मुकेश कुमार, सहायक कर्मबीर रंगा, रिडर निहाल सिहं, आईटी सैल प्रभारी सुरेन्द इत्यादि के अलावा आॅफिस के सभी स्टाॅफ मौजूद था।

भारत के छठे प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई 1991 के चुनावी रैली के दौरान श्रीपैरूमबदूर, तमिलनाडू मे मानव बम के द्वारा हत्या कर दी थी। उनकी पुण्यतिथि 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here