February 22, 2025

राष्ट्रभाषा हिंदी दिवस पर जननायक जनता पार्टी फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने अध्यापकों को नमन कर आशीर्वाद लिया

0
205555532
Spread the love

फरीदाबाद, 14 सितंबर। राष्ट्रभाषा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में प्रगतिशील वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा, डॉ अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, महाबीर दल मार्ग मार्केट नंबर 1, में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रगतिशील वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष रामफूल भाटी द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नागरिक एवं स्कूल शामिल हुए। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों एवं स्कूल के बच्चों द्वारा हिंदी भाषा को सर्वोत्तम बताया एवं इसका प्रचार एवं प्रसार करने का आग्रह किया।

डॉ अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्केट नंबर 1 के प्रधान राजेश भाटिया ने सभी आए हुए वरिष्ठ नागरिकों व स्कूल शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया उन्होंने बताया जो आज वरिष्ठ नागरिक उपस्थित है जिसमें उनकी कुछ अध्यापक हैं उन्होंने अध्यापकों से नमन कर आशीर्वाद लिया उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है। देश की राष्‍ट्र भाषा हिंदी के प्रति इस दिन सम्‍मान भाव प्रकट करने के ध्‍येय से अनेकों आयोजन किए जाते हैं।

इस मौके पर प्रधान राजेश भाटिया ने बताया कि हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए बहुत लंबा संघर्ष किया। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद हिन्दी को राष्ट्रभाषा के रूप में स्थापित करवाने के लिए काका कालेलकर, मैथिलीशरण गुप्त, हजारी प्रसाद द्विवेदी, सेठ गोविन्ददास आदि साहित्यकारों को साथ लेकर व्यौहार राजेन्द्र सिंह ने अथक प्रयास किए।

लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की कुछ पंक्तियों को बता कर अपनी हिंदी भाषा को उत्तम बताया, “जैसे देवी के माथे पर दमकती है बिंदी, वैसे ही हर भारतीय के दिल में बसती है हिंदी।”

इस अवसर पर प्रगतिशील वरिष्ठ नागरिक मंच के संरक्षक राजेश पुनजानी, जे आर अरोड़ा, उप-प्रधान सत्यदेव, महासचिव स्वतंत्र प्रकाश शर्मा, ओमप्रकाश ढिंगड़ा, टी आर शर्मा, एस एस ब्यास, एचसी धमीजा, ए एस नागपाल, आर के मेहता, जवाहरलाल, जगदीश कुमार, हंसराज कपूर, प्रकाश गांधी व डॉ अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्केट नंबर 1 से प्रधान राजेश भाटिया, राहुल झा, व सोनिया अरोड़ा शक्ति विद्या निकेतन से रागनी, सोनी पब्लिक स्कूल डबुआ कॉलोनी से वंदना गुप्ता, केएल मेहता दयानंद पब्लिक स्कूल नेहरू ग्राउंड से ललिता यादव, केएल मेहता दयानंद पब्लिक स्कूल 5ई से सरिता मलिक, नालंदा विद्यालय से सुलेखा शर्मा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *