बल्लभगढ़ पहुंचने पर पदक विजेता खिलाडियों का फूलमालाऐं डालकर स्वागत किया

0
1108
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : 17वीं हरियाणा स्टेट कराटे चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ियों का पलवल पहुंचने पर फूलमालाऐं डालकर स्वागत किया गया। खिलाड़ियों के परिजनों ने ढोल नगाड़े बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया। खिलाड़ियो की जीत को लेकर परिजन काफी उत्साहित दिखाई दिए। खिलाडियों का अंबेडकर चौक पहुंचने पर फूलमालाऐं डालकर स्वागत किया गया और मिठाई खिलाकर मुहं मीठा किया गया। पदक विजेता खिलाडियों को ढोल नगाडे के साथ मैन बाजार से निकाला गया और अग्रसैन चौक स्थित मॉर्शल आर्ट एकेड़मी पहुंचने पर खिलाडियों अपने परिजनों के साथ झूम उठे। कोच दिवाकर सैनी ने बताया कि 17वीं हरियाणा स्टेट कराटे चैंपियनशिप में मॉर्शल आर्ट एकेड़मी के 13 खिलाड़ियों ने भाग लिया और 9 खिलाडियों ने गोल्ड, सिल्वर, ब्राउंज मेडल हासिल किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को नेशनल स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा और सरकार की खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को पुरूस्कार व स्कॉलरशिप भी मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here