Faridabad News : भारतीय आध्यात्मिक संस्कृति के अनमोल रत्न खरतरगच्छीय जैनाचार्य 1008 श्री मणिधारी दादा गुरुदेव श्री जिनचंद्र सूरी के 878वें जन्मोत्सव पर 16-17 सितंबर को दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले का आयोजन श्री जैन मंदिर दादाबाड़ी तीर्थ, महरौली दिल्ली में होगा। यह जानकारी श्री जैन मंदिर दादाबाडी के प्रबंधक मुनीश कुमार भंसाली ने यहां आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि मेले के पहले दिन 16 सिंतबर को सुबह 10 बजे श्री मणिधारी दादा गुरुदेव की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जो महरौली पुलिस स्टेशन से शुरू होकर महरौली शहर से होती हुई दादा बाड़ी पहुंचेगी। सुबह 11 बजे गुरुदेव के चरणों में 101 किलो का एक लड्डू अर्पण किया जाएगा। इसके शाम 7 बजे 108 दीपकों की सामूहिक आरती मूल समाधी स्थल पर होगी। रात्रि 9 बजे से भव्य रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा। जिसमें इंदौर के लवेश बुरड़, मालपुरा के राजीव विजयवर्गीय, रायपुर के अंकित लोढा, दिल्ली की श्री मणिधारी विचछण महिला मंडल अपने मधुर कंठ से गुरुदेव का गुणगान करेंगी। दूसरे दिन 17 सिंतबर को सुबह 10 बजे मणिधारी दादा गुरुदेव की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद श्री मणिधारी दादा गुरुदेव की बड़ी पूजा का आयोजन किया गया है। तीर्थ स्थल के प्रबंधक मुनीश भंसाली ने जैन समुदाय ही नहीं सभी दादा भक्तों को इस कार्यक्रम शिरक्त करने के लिए आमंत्रित किया है।