मोदी सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर आज के दिवस को सेवा ही परमो धर्म के रूप मे मनाया : ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा

0
647
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 30 May 2021 : भारतीय जनता पार्टी ज़िला फ़रीदाबाद के ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के 7 वर्ष और मौजूदा कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज पूरे लगन और निष्ठा के साथ सेवा ही परमो धर्म को साकार करते हुए सेवा दिवस मनाया I भाजपा ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने स्वयं नेतृत्व करते हुए फ़रीदाबाद के बल्लभगढ़, सिही और एन एच मंडल में कार्यकर्ताओं के साथ बाल्मीकी और मलिन बस्तियों में पत्रक, मास्क और सेनिटाईज़र बाँटें I

ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि आज़ पूरा देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मोदी सरकार के 7 साल और दूसरे कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर आज का दिन सेवा दिवस के रूप में मना रहा है I भारतीय जनता पार्टी जिला फरीदाबाद के कार्यकर्ता भाजपा के मूल मंत्र सेवा ही संगठन क़ो आज सेवा ही परमो धर्म के रूप मे सेवा के महत्व को चरितार्थ कर रहे हैं I भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विपरीत परिस्थितियों में अपनी जान दांव पर लगाकर तन मन धन से करोना पीड़ितों की मदद करके जनसेवा का कार्य किया गया और कार्यकर्ता लगातार पूरी निष्ठा और सेवा भाव से जन सेवा कर रहे हैं I गोपाल शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सटीक और त्वरित फ़ैसले लेकर कोविड महामारी पर अति शीघ्र काबू पा लिया है I प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की जहां मरीज़, वहीं उपचार जैसी दूरगामी सोच से इस महामारी पर अति शीघ्र क़ाबू करके लोगों की ज़िंदगी बचाने का कार्य किया है I कोविड महामारी से बचने के लिए विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में सबसे जल्दी 20 करोड़ से ज़्यादा लोगों को कोरोना रोधी टीका लगवाया गया I

भाजपा फ़रीदाबाद के प्रभारी पटौदी से विधायक सत्यप्रकाश जरावत ने पृथला विधानसभा के सीकरी मंडल में सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार, कुशल ठाकुर, देव तेवतिया और मंडल कार्यकर्ताओं के साथ लोगों को कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए मास्क, सैनेटाइजर व कोरोना महामारी से बचाव के उपायों को दर्शता पत्रक वितरित किए गए। I उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि आज 30 मई को भाजपा की केंद्रीय सरकार के 7 वर्ष व दूसरे कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी संगठन के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा आज इस विशेष दिन को पूरे राष्ट्र में सेवा ही संगठन के रूप में मनाने का निश्चय किया गया है I युवा मोर्चा NH मंडल अध्यक्ष रवीन्द्र भाटिया, युवा मोर्चा जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा, सचिन ठाकुर,भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज रामपाल और युवा कार्यकर्ताओं ने सेवा ही परमो धर्म: को साकार करते हुए एन.एच मंडल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया I इस शिविर में केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पहुंचकर रक्तदाताओं का मनोबल बढाया |

हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा विधायक सीमा त्रिखा, नरेन्द्र गुप्ता, राजेश नागर, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं संदीप जोशी,नीरा तोमर,रेनू भाटिया,प्रवीण जोशी और प्रदेश व ज़िला पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं के साथ लोगों से सम्पर्क करके मास्क सेनिटाईज़र और मोदी सरकार के सेवा कार्यों के पत्रक बाँटे I फ़रीदाबाद के सभी 20 मंडलों के अध्यक्षों ने पाँच पाँच मंडल कार्यकर्ताओं की टोली बनाकर 100-100 घरों में जन संपर्क के माध्यम से मास्क व सेनिटाईजर बाँटें I भाजपा फ़रीदाबाद के सभी छह मोर्चों के ज़िला अध्यक्षों लाजर रणजीत सेन,सुखवीर मलेरना,पंकज सिंगला,नरेश नम्बरदार,भगवान सिंह व राजबाला सरधाना ने मोर्चों के मंडल अध्यक्षों और जिला पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की टोली बनाकर सभी मंडलों में जनसम्पर्क किया और मास्क, सेनिटाईजर एवं पत्रक बाँटें | जनसंपर्क के दौरान उन्होंने सेवा के महत्व और मोदी सरकार के 7 वर्ष के कार्यकाल के सेवा कार्यों को लोगों के सामने रखने हुए अपील की कि कोविड महामारी के इस कठिन समय में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here