नवरात्रों के समापन पर श्री बाँके बिहारी मंदिर में नवमी के दिन यज्ञ, हवन किया गया

0
1198
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 18 Oct 2018 : बृहस्पतिवार को नवरात्रों के समापन पर श्री बाँके बिहारी मंदिर में नवमी के दिन यज्ञ, हवन किया गया। आचार्य संतोष जी महाराज द्वारा पूरे विधि विधान से मंत्रोचारण द्वारा हवन करवाया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति मुख्य यजमान प्रधान ललित गोस्वामी व महिला मंडल प्रधान उन की धर्मपत्नी मीनाक्षी गोस्वामी ने हवन किया। ललित गोस्वामी जी ने कहा कि हम मां ज्वाला देवी जोत रूप में मंदिर प्रांगण में प्रत्येक वर्ष ले कर आते हैं हम पूरे परिवार वाले विधि विधान से पूरे व्रत रखते हैं प्रतिदिन नियम से पूजा अर्चना करते हैं। अरदास करते हैं की शहर में अमन चैन हो भाई चारा हो सभी संस्थायें सभी लोग मिल जुल कर त्योहार मनायें एक दूसरे से बैर न रखें बल्कि उधारण प्रस्तुत करें। मां ज्वाला हमारे जीवन के अंधेरे दूर करे सभी के जीवन में घर में उजाला करे खुशियाँ दे। ललित गोस्वामी जी ने कहा हम जवाला मां को वापिस हिमाचल प्रदेश ज्वाला देवी माँ के स्थान पर लेकर जायेंगे तब हमारा यज्ञ संपूर्ण होगा। तदुपरांत कन्या पूजन किया फिर आरती कर के प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर रामायण के अखंड पाठ का भी समापन हुआ। इस मौके पर सभा के प्रधान ललित गोस्वामी जी व संरक्षक एन एल गोसाईं, अशोक अरोड़ा, संदीप गोसाईं, रितेश गोसाईं, राजेंद्र गुलाटी तथा महिला मंडल प्रधान मीनाक्षी गोस्वामी, प्रीति गोसाईं, रेखा आहूजा, सुनीता अरोड़ा, चारू गोसाईं, शोभा दता इत्यादि भकतजन मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here