जन्माष्टमी वाले दिन दही मटकी फोड़ने को लेकर आपस में हुए झगड़े में हुई हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच 65 की टीम ने एक अन्य आरोपी को दबोचा

0
1067
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 11 Sep 2021: पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने गांव सोतई में झगड़े के दौरान हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है।

आरोपी की पहचान नवीन निवासी गांव सोतई बल्लभगढ़ के रूप में हुई है।

बता दें कि दिनांक 31 अगस्त 2021 को गांव सोतई में जन्माष्टमी वाले दिन दही मटकी फोड़ने को लेकर दो पक्षों में आपस में झगड़ा हो गया था। झगड़े के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो गई थी।

जिस पर आरोपी के खिलाफ मामला थाना सदर बल्लभगढ़ में हत्या, मारपीट, जान से मारने की धमकी के तहत दर्ज किया गया था। क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मामले में 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर उपरोक्त एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है रिमांड के दौरान आरोपी से वारदात के संबंध में पूछताछ की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here