पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बगा ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

0
1107
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बगा के पांच नम्बर स्थित कार्यालय पर गुलशन बगा व अन्य कांग्रेसी कार्यकताओं ने पंडित जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रृद्वांजलि अर्पित की। इस मौके पर गुलशन बगा ने कहा इंसान के कार्य उसको कभी मरने नहीं देते,इतिहास के पन्नों में दर्ज कई महानायक जो आज भी याद किए जाते है वह सिर्फ अपने काम की वजह से याद किए जाते है और पंडित जवाहर लाल नेहरू उनमें से एक है। उन्होनें कहा कि जवाहर लाल नेहरू जी एक सुलझे हुए व्यक्ति थे तभी तो गांधीजी ने उनकी क्षमताओं को समझा और उन्हें युवा कांग्रेस की कमान सौंप दी,नेहरू जी ने भी गांधीजी की राह पर चलते हुए नरमपंथी और सत्याग्रह जैसे हथियारों का प्रयोग करते हुए स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी। उन्होनें कहा कि नेहरू जी के यह विचार आज भी लोगों के लिए मागदर्शन का काम करते है जिसमें उन्होनें कहा था कि असफलता तभी आती है जब हम अपने आर्दश,उदेश्य और सिद्वांत भूल जाते है। गुलशन बगा के अनुसार पंडित जवाहर लाल नेहरू ने ऐसे भारतवर्ष का सपना देखा था जिसमें प्रत्येक नागरिक खुशहाल हो, और पंडित जी ने कहा था कि  खुशहाली की तरफ जाने का रास्ता ईमानदारी,अच्छे संस्कार और मेहनतसे होकर जाता हैे। इस अवसर पर के.एल शर्मा, सुनील वशिष्ठ, सुशील वशिष्ठ, सोहनलाल बतरा, सरदार सुरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र जयसवाल, जीतराम, भाई अनिल कुमार व संदीप मक्कड़ आदि लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here