निगमायुक्त मौहम्मद शाइन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 21 लोगों के काटे चालान

0
941
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : नगर निगम के निगमायुक्त मौहम्मद शाइन के निर्देश  पर शहर में पॉलीथीन कैरी बैग बनाने, बेचने, स्टॉक करने, और इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों/जनसाधारण के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के अन्तर्गत आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वरिष्ठ सफाई निरीक्षक चन्द्रदत्त शर्मा  के नेतृत्व में एनआईटी जोन की डबुआ सब्जी मंडी, एन.एच.-2,3,4,5, गांधी कालोनी में पॉलीथिन बनाने, बेचने, स्टॉक करने वाले विभिन्न फैक्ट्री मालिकों/दुकानदारों व जनसाधारण द्वारा पॉलीथीन का प्रयोग करने वाले 21 लोगों के चालान काटकर 1 लाख 79 हजार 500 रूपये जुर्माना वसूला। उक्त पॉलीथिन अभियान में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरफ से सफाई निरीक्षक प्रमोद शर्मा, सहायक सफाई निरीक्षक आदि शामिल थे। नगर निगम की टीम द्वारा दुकानदारों/जनसाधारण को पॉलीथिन न बेचने व इसका प्रयोग न करने के बारे में भी जागरूक किया गया।
उक्त अभियान के अन्तर्गत नगर निगम की टीम ने तीन थोक विक्रेता व दो पॉलीथीन बनाने वाली फैक्ट्री मालिकों पर 25-25 हजार रूपये का जुर्माना कर 757 किलोग्राम पॉलीथिन बरामद की। इसके अतिरिक्त नगर निगम के ओल्ड फरीदाबाद व बल्लबगढ़ जोन में छापेमारी कर  कई चालान काटकर जुर्माना वसूल किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियन्ता सह-स्वास्थ्य अधिकारी दीपक किंगर ने कहा कि निगमायुक्त के निर्देष अनुसार पॉलीथीन मुक्त अभियान जोन वाइज चलाया जा रहा है और यह अभियान शहर में निरन्तर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शहर में पॉलीथिन बनाने, बेचने, स्टॉक करने वाले विभिन्न फैक्ट्री मालिकों/दुकानदारों व जनसाधारण के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसलिए उन्होंने सबसे अपील की है कि पॉलीथीन का बिल्कुल प्रयोग न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here