निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर छबील लगाकर लोगो को मीठा पानी पिलाया

0
731
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 June 2021 : निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर मिलहाड़ कॉलोनी ने एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष विकास फागना ने छबील लगाकर लोगो को मीठा पानी पिलाया। जिसमें राहगीरों और स्थानीय लोगों को ठंडा मीठा पानी वितरित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहाकि हर माह जो एकादशी आती है उनमें से जेठ माह की निजला एकादशी विशेष महत्त्व रखती है। जेठ माह की एकादशी पर विशेष रूप से जगह-जगह ठंडी पानी की प्याऊ लगाई जाती है और सभी अपनी इच्छा के अनुसार दान पूर्ण करते हैं। एकादशी पर जल पिलाने से भगवान और पितृ दोनों ही प्रसन्न होते है।विकास पगना ने कहा कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए हमने इको फ्रेंडली गिलास का यूज किया है जिस को साफ करके लोगों को पानी पिलाया जा रहा है लोगों को स्वच्छ भारत स्वच्छ अभियान को भी मजबूत करने का आग्रह किया। इस अवसर पर सामूहिक रूप से मार्ग पर चलने वाले लोगों को रोक -रोक कर उन्हें ठंडा मीठा शरबत पिलाया। इस अवसर पर सोनू,सतीश,गोला,रामचंद्र,महेश,विशाल फागना,गोपाल मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here