February 21, 2025

कु. शैलजा के निर्देश पर राकेश भड़ाना आए प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे

0
106
Spread the love

Faridabad News, 19 May 2020 : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कु. शैलजा के दिशा-निर्देशों पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राकेश भड़ाना ने पलायन कर रहे मजदूरों से मुलाकात की और उनको जरूरत का सामान मुहैया कराया। श्री भड़ाना ने पलायन करने वाले मजदूरों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ खाने-पीने का सामान एवं सिलेंडर भी दिया। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को इन मजदूरों के पलायन एवं इनकी दुर्दशा के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार की नीतियों के चलते आज मजदूर वर्ग दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। इतने लम्बे सफर में ये लोग पैदल ही अपने घरों की ओर निकल चुके हैं, सरकार को चाहिए इनके लिए उचित संसाधनों की व्यवस्था करे। आज बल्लभगढ़़ से लेकर बदरपुर बॉर्ड तक आने-जाने वाले लोगों का तांता लगा है, जिनके साथ उनके छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। राकेश भड़ाना ने इन मजदूरों को खाने के पैकेट बांटे व अन्य जरूरत का सामान भी दिया। उन्होंने कहा कि इन मजदूरों की ऐसी स्थिति को दुखी होकर प्रदेश अध्यक्ष कु. शैलजा ने सभी प्रदेश कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि जो भी मदद हो पाती है, अवश्य करें। खाने के पैकेट, पका हुआ खाना, राशन, कपड़े, जूते, पैसे या सवारी का इंतजाम, जैसा भी हो इनकी मदद की जाए, ताकि इन मदजूरों की यात्रा को कुछ हद तक कम कष्टदायी किया जा सके। भड़ाना ने कहा कि अपने बच्चों के साथ पैदल ही अपने घरों की ओर रवाना होने वाले ये मजदूर कोरोना वारियर्स से कम नहीं है। ऐसे मुसीबत के समय में हमें मजदूर वर्ग, जरूरतमंद परिवारों की अवश्य सहायता करनी चाहिए। इससे बड़ा धर्म कोई नहीं है, जो भी हमसे बन पाएगा अवश्य करेंगे। श्री भड़ाना इससे पूर्व भी सैंकड़ों लोगों को लॉकडाउन पीरियड में राशन बांट चुके हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *