शहीदी दिवस पर विशाल भण्डारा एवं पानी की छबील लगाई

0
973
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 June 2019 : गुरूद्वारा शास्त्री कालोनी प्रबन्धक कमेटी की और से 5वें पादशाह शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में गुरू श्री अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर खयण्ड पाठ, लंगर व मीठा पानी बांटकर धूमधाम से नमाया। इस मौके पर चेयरमैन इकबाल सिंह, प्रधान जरमेज सिंह, जनरल सैक्रेटरी हरबंस सिंह मठारू, टेकचंद नन्द्राजोग टोनी पहलवान, बलदेव राज, नरेन्द्र सिह कलशी, स. प्रीतपाल सिंह, साहब सिंह विर्क, भूपेंदर सिंह, नरेंदर सिंह, इकबाल सिंह, जसवीर सिंह नागी, जोगिन्द्र सिंह, हरपाल सिंह, राजिन्द्र सिंह, मूलराज नन्द्रजोग, सतीश ठक्कर, सुनील कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे। सभी ने पानी वितरण एवं लंगर वितरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए लोगों केा प्रसाद वितरित किया।

इस मौके पर चेयरमैन इकबाल सिंह, प्रधान जरमेज सिंह, जनरल सैक्रेटरी हरबंस सिंह मठारू ने संयुक्त से कहा कि गुरू श्री अर्जुन देव जी ने सदैव सच्चाई, ईमानदारी का संदेश दिया और उन्होने सदैव जनहित के कार्यो में अपनी महतवपूर्ण भूमिका निभाई। इसीलिए हम सभी को भी समाजहित के कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और सच्चाई व ईमानदारी के पथ पर चलना चाहिए।

उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए टैकचंद्र नन्द्राजोग टोनी पहलवान ने कहा कि गुरू श्री अर्जुन देव जी ने समाज के उत्थान में सदैव अपनी भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि हमें भी अपने समाज को एकजुट एवं मजबूत बनाने के लिए सुख दुख में भाग लेना चाहिए और समाज को ऐसे मुकाम पर पहुंचाना चाहिए जिसे हर कोई देखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here