बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन का नाम राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन रखने पर पृथला की सरदारी ने किया उद्योग मंत्री विपुल गोयल का सम्मान

0
1431
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 14 Sep 2018 : पृथला विधानसभा के लोगों ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल के घर पहुंचकर अमर शहीद राजा नाहर सिंह जी के नाम पर बल्लबगढ़ मेट्रो स्टेशन का नाम रखवाने पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल का आभार व्यक्त किया। बीजेपी के जिला सचिव बिजेंद्र नेहरा के नेतृत्व में भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल का पगड़ी बांध कर सम्मान किया। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि संत सूरदास और अमर शहीद राजा नाहर सिंह के नाम पर मेट्रो स्टेशन का नाम रखवाने के लिए उन्होंने विधानसभा से लेकर कैबिनेट तक मांग रखी और उन्हें खुशी है कि सरकार ने उनकी मांग का सम्मान करते हुए और क्षेत्रवासियों की भावनाएं समझते हुए मेट्रो स्टेशनों का नाम बदलने का काम किया। उन्होंने कहा कि महापुरुषों को सम्मान देते हुए सार्वजनिक जगहों का नामकरण करना पूरी तरह जायज है। उन्होंने कहा कि संत सूरदास और राजा नाहर से किसी एक समुदाय कि नहीं बल्कि हर बिरादरी के लिए सम्मानीय हैं। विपुल गोयल क्षेत्र के लोगों की भावनाएं समझने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डीएमआरसी का भी आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बाबू बोहरे, अवतार सारंग, बिजेन्दर फौजदार, प्रेम सरपंच जाजरू, नवल सरपंच मीरापुर, ओमबीर कटारिया सरपंच आमरू, निशांत हुड्डा सरपंच दयालपुर, लुकरी सरपंच पृथला, रणजीत सरपंच मोहना, देवेंदर सरपंच हरफली, नरेश सरपंच जलाहका, श्यामबीर सरपंच बढराम, गिर्राज पूर्व सरपंच, निरंजन पूर्व सरपंच, अनिल ढिल्लन, पूरन पूर्व सरपंच खजुरका, सतबीर पूर्व सरपंच, हरिराम पीटीआई, विजयपाल फौजी, जगबीर डागर, नत्थी पूर्व सरपंच, अतर सिंह, अर्जन सिंह, गौरव सारंग और विजेंदर मास्टर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here