February 22, 2025

जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण पाल गुर्जर ने दिया वार्ड-24 की जनता को नायाब उपहार

0
4_compress86
Spread the love

Faridabad News, 29 Aug 2021 : बिजली की गंभीर समस्या झेल रहे वार्ड-24 के लोगों को फरीदाबाद के लोकप्रिय सांसद और केन्द्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री चौ. कृष्णपाल गुजर्र ने आज ऐसा उपहार दिया कि लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद, चौ. कृष्णपाल गुर्जर जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए खुशी से झूम उठे। दरअसल आज बिजली की समस्या से त्रस्त आरडब्लूए जगमाल एनकलेव एफ-ब्लॉक और जगमाल एनकलेव ई-ब्लॉक आरडब्लूए के लोग वार्ड-24 की पार्षद श्रीमति सोमलता भड़ाना, वरिष्ठ भाजपा नेता रवि भड़ाना के नेतृत्व में मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर के सेक्टर-28 स्थित कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्या बताई। रवि भड़ाना ने बताया कि पिछले चार दिनों से पुश्ता के उस पार का जो इलाका है जिसमें हजारों की तादाद में मकान है वहां बिजली की बहुत बड़ी समस्या चल रही थी, बिजली विभाग द्वारा वहां रोज तार काटे जा रहे थे मीटर उखाडऩे की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी परेशान लोग मेेरे पास पहुंचे और मैने तुंरत मंत्री जी को इस समस्या से अवगत कराया। मंत्री जी ने हमें कार्यालय का समय दिया और आज हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचे है। मंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को फोन किए और उन्हें आश्वासन दिया कि लोग बिजली चोरी नहीं करेगें। गर्मी का मौसम है लोग बिल देना चाहते है इसलिए जिनका मीटर लगा है उसे लगा रहने दिया जाएगा, इनका सबमीटर भी लगाया जाए और जो भी इनका बिल आएगा वे लोग आरडब्लूए को अपने हिस्से का बिल जमा कराएगें और उसके बाद बिजली विभाग को बिल की पूरी राशि आरडब्लूए देगा। इसके अलावा टॉसफार्मर लगाने की भी जो खर्चा आएगा वो सभी लोग मिलकर देगें। इस अवसर पर रवि भड़ाना ने कहा कि वार्ड-24 की जनता के लिए वरदान है मंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर और वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी जिन्होनें हमेशा लोगों के दुख दर्द को समझा है। उन्होनें कहा कि इस ऐतिहासिक फैसले के लिए वार्ड की जनता हमेशा चौ.कृष्णपाल गुर्जर की ऋणी रहेगी। इस मौके पर चन्दन सिंह प्रधान, एलके तिवारी प्रधान, रामचन्द मिश्रा हिन्दु जागरण मंच, संजय प्रधान, अर्जुन बघेल, सतवीर झा,परशुराम महतो,अनिल त्रिपाठी, एएन झा, विपिन कुमार, मंजू रानी, शीला, आशा देवी व रूपा कुमारी सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *