महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा संत समागम एवं आध्यात्मिकता से वैश्विक उत्थान कार्यक्रम का आयोजन

0
888
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 March 2022 : ब्रह्माकुमारीज़ एन.आई टी सेवाकेंद्र द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में संत समागम एवं आध्यात्मिकता से वैश्विक उत्थान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। साथ ही लगभग 150 लोगो ने शिरकत की। संत श्री मुनिराज महाराज ब्रज धाम सिद्ध पीठाधीश्वर ने कहा कि ॐ शांति का महामंत्र ने केवल मन को शांत करता है बल्कि हमारे आसपास के वातावरण में भी शुद्ध सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित होती है। मोहम्मद समीउर रहमान नदवी, डिप्टी इमाम मरकज़ मस्जिद ने कहा कि एक ही मंच पर सभी धर्मों के प्रतिनिधियों का एक जगह एकत्रित होना यह ब्रह्माकुमारीज द्वारा उठाया गया बहुत सराहनीय कदम है।फादर जॉर्ज ने कहा कि यह मंच इस बात का गवाह है कि भारत एक है। सरदार मंजीत सिंह चावला, प्रेजिडेंट, सिंह सभा १ नंबर गुरद्वारा ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज सभी धर्मों को जोड़कर समाज में शांति स्थापित करने का बहुत सराहनीय कार्य कर रही है। दिल्ली से आई ब्रह्माकुमारी सपना दीदी ने शिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि अर्थात कलियुग की रात का महाविनाश करने के लिए और सतयुग की स्थापना के लिए भगवान शिव संगमयुग पर अवतरित होते हैं और वास्तव में हमें अपने मनोविकारों को छोड़ने का व्रत लेना है। इस अवसर पर विभिन्न सस्थाओं के लोगों को उनको समाज में अपना उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मनित भी किया गया। सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी उषा दीदी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर संत आचार्य राजेंद्र राष्ट्रीय अध्यक्ष संतसुरक्षा मिशन,महामंडलेश्वर संत श्री प्रकाशानंद महाराज, महामंडलेश्वर संत श्री अर्जुन गिरि महाराज,महंत श्री ललित गिरिजी महाराज, श्री नरेंदर भाटिया, प्रेजिडेंट, गुरुद्वारा पंचायती, एन.आई टी  5, श्री मनमोहन भाटिया, प्रेजिडेंट ,उजाला मित्र ग्रुप,रवि नागपाल, प्रेजिडेंट, शिव मंदिर संसथान, पीर जगन्नाथ, कार्मेल कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या  सिस्टर डाफ्ने, हरीश रात्रा, प्रेजिडेंट, फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here